ग्राम पंचायत डांगतोली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक लोक गीतों की दी शानदार प्रस्तुतियां 

#InternationalWomenDay #GramPanchayatDangtoli
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक – सुरेन्द्र धनेत्रा  /  नारायणबगड़ चमोली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न हिस्सों में महिला दिवस की धूम रही। कृषि प्राविधिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में ग्राम पंचायत डांगतोली में महिला दिवस के अवसर पर स्वयं सहायता महिला समूहों की महिलाओं द्वारा अपनी पहाड़ी संस्कृति पर सांस्कृतिक लोक गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

आत्मा परियोजना के द्वारा इस दौरान 80 साल से ऊपर की बुजुर्ग महिलाओं लीला देवी, राधा देवी और धर्मा देवी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।आत्मा परियोजना के तकनीकी प्रबंधक मानवेन्द्र सिंह नेगी ने महिलाओं को सामुहिक खेती करने की सलाह देते हुए कहा कि इससे आप अपनी क़ृषि उत्पादनों को सुरक्षित रखकर अधिक आर्थिकी को जुटा सकेंगे। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में जायका परियोजना के कंचन नेगी,नीरज बर्तवाल, गजेन्द्र परिहार, गोमती देवी,बीना देवी, ममता देवी,उखा देवी, चंद्रकला देवी,जानकी देवी,संगीता देवी,दीपा देवी आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जीआईसी  नारायणबगड़ के सभागार में कार्यक्रम अधिकारी एवं जीजीआईसी के प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी के नेतृत्व में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी खुशहाल सिंह टोलिया एवं डॉ प्रीति वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई तथा निबंध,स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिताओं में भी बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस बीच अतिथियों एवं शिक्षिकाओं ने महिला दिवस पर महिला अधिकारों के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के लिए निबंध में स्वच्छ बालिका एवं स्वस्थ बालिका, जूनियर वर्ग में लिंग भेद तथा प्राथमिक वर्ग में बालिका शिक्षा में असमानता के साथ इन्हीं विषयों में पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें सीनियर वर्ग से जीजीआईसी की कुमारी निधि ने प्रथम, जीआईसी की कुमारी निधि ने द्वितीय व राउमावि नलगांव की आंचल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इस दौरान जीआईसी के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य भगोती कुंवर सिंह गुसाईं,रोशनी नेगी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ममता मिश्रा ने किया।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment