तुलाज़ इंस्टिट्यूट में आयोजित हुआ फ्रेशर्स डे समारोह

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। तुलाज़ इंस्टिट्यूट ने आज कॉलेज परिसर में फ्रेशर्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह का विषय ‘प्रॉम नाइट’ था। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और दर्शकों का मनोरंजन करने का अवसर प्रदान करना था। फ्रेशर्स द्वारा सीनियर्स के उदार स्वागत ने उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया, जिससे उनके बीच एक दोस्ती भरा माहौल बन उठा।

कार्यक्रम का संचालन बीएससी कृषि द्वितीय वर्ष की सृष्टि सौम्या ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत तुलाज़ इंस्टिट्यूट के विभिन्न छात्र क्लबों के परिचय के साथ हुई, जिसके बाद बी.टेक सीएसई द्वितीय वर्ष के अदनान द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सीनियर्स ने भी उत्साह, जोश और हास्य दिखा कर फ्रेशर्स का साथ दिया।

मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स प्रतियोगिता के दौरान फ्रेशर्स ने अपना परिचय दिया और अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया। बीबीए प्रथम वर्ष के शिवम नेगी और बीबीए प्रथम वर्ष की शांभवी राज चौहान को भव्य खिताब से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर तुलाज़ ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट रौनक जैन और वाइस प्रेसिडेंट टेक्नोलॉजी डॉ. राघव गर्ग ने एमबीए प्रथम वर्ष के मिस्टर इंडक्शन पीयूष गुप्ता और बीबीए प्रथम वर्ष की मिस इंडक्शन दिव्या शंकर को सम्मानित किया। इमैनुएल गेब्रियल, निधि गोयल व छात्र परिषद के संकाय समन्वयक भी इस मौके पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन डीजे नाइट के साथ हुआ।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights