बीएसएनके न्यूज / टनकपुर डेस्क । शहर की स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही एक गंभीर समस्या विवेकानंद स्कूल टनकपुर की कॉलोनी क्षेत्र के समीप से सामने आई है। जहाँ स्थानीय लोगों द्वारा खुले में कूड़ा फेंकने की आदत के चलते जगह-जगह गंदगी का अंबार लग गया है।
इस संबंध में जानकारी विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा जनहित संघर्ष समिति टनकपुर के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चन्द्र भट्ट द्वारा दी गई। उनका कहना है कि कॉलोनी क्षेत्र में कूड़ा डाले जाने से न केवल आस-पास का माहौल दूषित हो रहा है, बल्कि स्कूल आने-जाने वाले बच्चों एवं स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।
गर्मी और बरसात के मौसम में यह गंदगी संक्रमण व बीमारी फैलने का बड़ा कारण बन सकती है। दुर्गंध, मच्छरों व मक्खियों की समस्या से आमजन पहले ही परेशान हैं।
जनहित संघर्ष समिति ने नगरपालिका प्रशासन और जिम्मेदार विभागों से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। समिति का कहना है कि –
1. कॉलोनी में कूड़ा डाले जाने पर रोक लगे।
2. नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो।
3. स्थानीय लोगों को कूड़ा घर-घर से संग्रहण प्रणाली से निस्तारित करने के लिए जागरूक किया जाए।
4. नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
दिनेश चन्द्र भट्ट ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र संज्ञान नहीं लिया तो समिति जनहित में आंदोलन करने को बाध्य होगी। टनकपुर की स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था को बचाए रखने के लिए यह एक गंभीर चेतावनी है, जिस पर स्थानीय प्रशासन को तुरंत कदम उठाने होंगे।
