बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क। 14 सितंबर को गोपेश्वर में आयोजित इंटर कॉलेज जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गौचर के 15 बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में पदक अपने नाम किए।
इस प्रतियोगिता में अवंतिका, वैष्णवी राणा, अंशिका, हार्दिक वर्धन और लोरियन्स नेगी ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं कृतिका, गौरव बिष्ट और आरव शाह ने रजत पदक प्राप्त किए। इसी कड़ी में वेदिका, अक्षत काला, धैर्य और आयु कोहली ने कांस्य पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी शुभम शाह और मैनेजर शहबाज अहमद के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर कोच राहुल बिष्ट ने रश्मि नेगी, राजकुमार साह तथा नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप नेगी के सहयोग के प्रति आभार जताया।
रश्मि नेगी ने अभिभावकों से बच्चों को गौचर ताइक्वांडो अकादमी से जोड़ने का आग्रह किया। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप नेगी ने अकादमी को हॉल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई, जिससे प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करने में मदद मिली।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक