जीआईसी नारायणबगड़ ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

जीआईसी नारायणबगड़ ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । जीआईसी नारायणबगड़ के खेल मैदान में चल रहे प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में चोपता की वैष्णवी ने चैम्पियनशिप जीती ।

वैष्णवी अपने वर्ग की 100,200और400मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियन बनी। जबकि जूनियर स्तर की 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में अव्वल रहकर देवीधार-किमोली के आकाश चैम्पियन बने। मंगलवार को खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि जिपंस सुरेंद्र सिंह नेगी तथा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनुज नेगी ने संयुक्त रूप से किया। जूनियर बालक वर्ग की 400मीटर दौड़ में आकाश ने प्रथम तथा आदित्य ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।जबकि प्राथमिक बालिका वर्ग की इसी स्पर्धा में वैष्णवी ने पहला और अर्पिता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दक्ष नेगी ने प्रथम तथा गणेश ने द्धितीय स्थान अर्जित किया।जबकि बालिका वर्ग से वैष्णवी ने पहला और नेहा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में गुंजन प्रथम और नेहा दूसरे स्थान पर रही।जबकि बालक वर्ग से आकाश ने पहला और अभिषेक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो की टीम के लिए ऋतु, रूही, सिद्धि, राधिका, काव्या, नव्या, प्रिया,मानवी,आयुषी तथा अर्पिता का चयन किया गया है। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे प्रतिभागियों को मुख्यातिथि ने प्रशस्तिपत्र व पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में पीएन सती, कृष्णा नैनवाल, रधुनाथ रावत, दिनेश नैनवाल, हरीश कण्डवाल, जगमोहन सिनवाल, महिपाल मेहरा ,अनीता चन्द्रवाल, धर्मपाल नेगी आदि शिक्षक/शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights