ख़ुशख़बरी – टोयोटा ने कारों के दाम घटाए, जीएसटी कटौती का फायदा अब सीधे ग्राहकों को

ख़ुशख़बरी - टोयोटा ने कारों के दाम घटाए, जीएसटी कटौती का फायदा अब सीधे ग्राहकों को
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नई दिल्ली डेस्क । ग्राहकों को सर्वोपरि रखने की सोच और हर स्तर पर बेहतर अनुभव देने की अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने घोषणा की है कि हाल ही में हुई जीएसटी दरों में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाया जाएगा। नई कीमतें 22 सितम्बर 2025 से प्रभावी होंगी।

इस अवसर पर वरीन्दर वाधवा, वाइस प्रेसिडेंट सेल्स, सर्विस, यूज़्ड कार बिज़नेस एवं प्रॉफिट एन्हांसमेंट ने कहा, “हम भारत सरकार का इस ऐतिहासिक सुधार के लिए हार्दिक धन्यवाद करते हैं। इस कदम से न केवल ग्राहकों की खरीदारी की बढ़ेगी बल्कि ऑटो सेक्टर में विश्वास भी और मजबूत होगा। त्योहारी सीज़न से ठीक पहले यह पहल निश्चित रूप से मांग को बढ़ावा देगी और उद्योग को नई ऊर्जा प्रदान करेगी।”

उन्होंने आगे कहा, “एक पारदर्शी और ग्राहक-केंद्रित कंपनी के रूप में हमें खुशी है कि हम इन लाभों को सीधे अपने ग्राहकों तक पहुँचा पा रहे हैं। हमारा संकल्प है कि विश्व-स्तरीय मोबिलिटी समाधान और अधिक सुलभ बनाए जाएँ। हमें विश्वास है कि ऐसे सुधार देश में मांग को प्रोत्साहित करेंगे, सबके लिए गतिशीलता सुनिश्चित करेंगे और भारत की सतत एवं समावेशी विकास यात्रा में योगदान देंगे।”

टोयोटा की गाडि़यों पर कीमतों में संभावित कमी :- ग्‍लेंजा, 85,300 रूपये तक, ट्रेज़र, 1,11,100 रूपये तक, रूमियन, 48,700 रूपये तक, हाईराइडर, 65,400 रूपये तक, क्रिस्‍टा, 1,80,600 रूपये तक, हाईक्रॉस, 1,15,800 रूपये तक, फॉर्च्‍युनर, 3,49,000 रूपये तक, लीजेंडर, 3,34,000 रूपये तक, हाइलक्‍स, 2,52,700 रूपये तक, कैमरी, 1,01,800 रूपये तक, वेलफायर, 2,78,000 रूपये तक कि कटौती हो सकती है।

नोट: ग्राहक अपने पसंदीदा टोयोटा वाहन की संशोधित कीमत नज़दीकी अधिकृत डीलरशिप पर जाकर सुनिश्चित करें। साथ ही, समय पर डिलीवरी पाने के लिए बुकिंग जल्दी कराने की सलाह दी जाती है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights