जी.आर.डी. कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव अन्तरया 31 मई से शुरू

जी.आर.डी. कॉलेज का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव अन्तरया 31 मई से शुरू
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। राजधानी के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट एवं इंजीनियरिंग कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी देहरादून का दो दिवसीय वार्षिक उत्सव अन्तरया-2025, 31 मई एवं 1 जून को धूम धाम से आयोजित होगा ।
वार्षिक उत्सव की पूर्व संध्या पर प्रेस से रूबरू होकर संस्थान से वाइस चेयरमैन इंदरजीत ने कहा कि वार्षिक उत्सव के दौरान जहा एक ओर सैकड़ो छात्र छात्राएं अपने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल्स प्रदर्शित करेंगे वही शिक्षा, खेलकूद,एवं सांस्कर्तिक कार्यकर्मो में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले लगभग 600 छात्र-छात्राये सम्मानित किये जायेंगे। वही फेमस बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा एवं डी.जे. हैरी अपनी लाइव परफॉरमेंस से युवा वर्ग थिरकने पर मजबूर कर देंगे। उन्होंने सफल आयोजन के लिए शिक्षको का धन्यवाद किया एवं छात्रों से अपने अर्जित ज्ञान का उपयोग मानव कल्याण के लिए करने को प्रेरित किया ।

वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संस्थान के महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा आज का युवा वर्ग उत्साह एवं मेधा से परिपूर्ण है और इस तरह के आयोजन उनके लिए सफलता की नयी राहे खोलते है एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देते है।

उन्होंने बताया की संस्थान के छात्र-छात्राएं एक तरफ जहा विश्विद्यालय की मेरिट लिस्ट में इस वर्ष सबसे अधिक 5 मैडल प्राप्त किये वही देश- विदेश की नामी गिरामी सैकड़ो बहुराष्ट्रीय कम्पनीज की भी पहली पसंद बन रहे है। निजी क्षेत्र में बंपर सफलता के साथ साथ जी.आर.डी. के छात्र-छात्राएं अब सरकारी नौकरियों में भी झंडे गाड़ रहे है ! इस वर्ष भी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के 26 छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड सरकार के सिचांई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, ग्रामीण निर्माण निगम, पचायती राज, आवास विकास, वन विभाग आदि में बतौर सरकारी अभियंता की नियुक्ति पाकर जी. आर. डी. का परचम लहरा दिया है।

सरकारी नौकरी पाने वाले अंकित चद, मयंक नैथानी,हिमांशु सेमवाल,उमग नौटियाल,आशीष रावत,नितीश राणा,वैभव साह,अभिलाष सिंह, सलोनी पंवार, साधना धनई, प्रवेश नौटियाल,अमित पुरोहित, सुमित पुरोहित, तानिया डोभाल,अमित पंवार, संगीता किरोला, राजा कुमाई, ज्योति नेगी, रक्षित गोदियाल, आदेश मटुरा, गोविन्द रावत,अजय डोभाल,आशीष कैंथुरा,अतुल तिवारी के अभिभावकों को वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने छात्रों से बतौर सरकारी अभियंता देश निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया एवं उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के आम जन मानस को भी आधुनिक भारत में हो रही इंफ्रास्ट्रक्चर क्रांति में सम्मलित करने हेतु दिन रात मेहनत करने की शपथ दिलवाई।

उन्होंने बताया की इस वर्ष संस्थान छात्रों के शैक्षणिक भर्मण को लेकर सजग है एवं संस्थान के छात्र -छात्राओं ने नॉएडा, गुडगाँव, मुंबई, पुणे, दुबई आदि का शैक्षणिक भर्मण किया। बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में आई.आई.टी. दिल्ली, बिगशिप टेक्नोलॉजीज एवं जी.आर.डी. मिलकर उल्लेखनीय कार्य कर रहे है।

संस्थान के प्रयासों को सरकार से भी निरंतर प्रोहत्सान मिल रहा है एवं शासन ने नवाचार एवं उद्योगों की आधुनिकतम आवस्यकताओ पर आधारित कई नए कोर्स इस वर्ष प्रारम्भ करने हेतु अनुमति दी है।

दो दिवसीय वार्षिक उत्सव में शिक्षा एवं इंडस्ट्री के कई जाने माने विशेषज्ञ प्रतिभाग करेंगे ! इस अवसर पर सस्थान के वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह ओबेराय, सरदार प्रबजी ओबेराय, महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी, सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights