छैकुडा गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने खच्चर को अपनाया अपना शिकार , हुई मौत

छैकुडा गांव में दिन दहाड़े गुलदार ने खच्चर को अपनाया अपना शिकार , हुई मौत
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क। ब्लॉक के छैकुडा गांव के रटमटिया तोक में दिनदहाड़े गुलदार ने खच्चर को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। घटना शनिवार दोपहर की है।

छैकुडा गांव के देवानंद का खच्चर गांव के रटमटिया तोक में चरने गया था। जहां गुलदार ने उसका शिकार कर दिया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी देवेंद्र बिष्ट और प्रेम गौड़ ने मौका मुआयना करने के बाद गुलदार द्वारा मारे गए खच्चर का पंचनामा तैयार किया गया और खच्चर मालिक देवानन्द से मुआवजे का प्रार्थना पत्र लेकर उसे कार्यवाही के लिए रैंज कार्यालय नारायणबगड़ में जमा कर दिया गया है।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights