नहीं रहीं हंसमुख और कांवड़ यात्रा एवं महामृत्युंजय महादेव मंदिर महिला समिति की अध्यक्षा जयंती बुटोला

नहीं रहीं हंसमुख और कांवड़ यात्रा एवं महामृत्युंजय महादेव मंदिर महिला समिति की अध्यक्षा जयंती बुटोला।
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । देवधूरा महामृत्युंजय महादेव मंदिर की महिला समिति की अध्यक्षा एवं प्रमुख सेवादार जयंती देवी बुटोला के आकस्मिक निधन होने से समूचे क्षेत्र में गहरा शोक पसरा हुआ है।

बुधवार को देहरादून के जॉली ग्रांट अस्पताल में प्रखंड के पालछूनी गांव की 60 वर्षीय जयंती देवी बुटोला धर्मपत्नी लक्ष्मण सिंह बुटोला का उपचार के दौरान आकस्मिक निधन होने की सूचना से यहां पूरे क्षेत्र में स्तबधता और शोक का माहोल पसरा हुआ है। स्वर्गीय जयंती देवी देवीधूरा महामृत्युंजय महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण के शुरूआती समय से ही सेवादार और महिलाओं को श्रमदान के लिए एकजुट करने में सदेव अग्रणी भूमिका में रही हैं।

जिसके बाद उन्हें मंदिर समिति ने मंदिर समिति की महिला समिति की अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया था। वे हमेशा ही धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों में हर कहीं बढ़-चढ़कर शामिल रहती थीं। उनके इस तरह असमय मृत्यु हो जाने से महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति सहित चारों तरफ गहरा आघात पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिनों वे अपने घर के पास आंगन में घरेलू काम करते समय अचानक गिर गई थी।

जिस कारण उन्हें गंभीर रूप से घायलावस्था में देहरादून जाली ग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार सुबह उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। पालछूनी गांव निवासी बिक्रम सिंह नेगी ने बताया कि बृहस्पतिवार को हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार संपन्न किया जाएगा।

उनके आकस्मिक निधन पर संपूर्ण महामृत्युंजय महादेव मंदिर समिति, कांवड़ यात्रा समिति,तैंतीस गांवों की उप समितियों,विधायक भूपालराम टम्टा,उपाध्यक्ष जड़ी बूटी सलाहकार समिति (राज्य मंत्री) बलवीर घुनियाल,विधायक प्रतिनिधि दलीप सिंह नेगी,समाज सेवी डॉ हरपाल सिंह नेगी,पूर्व प्रधानाचार्य महावीर सिंह नेगी,डॉ भूपेन्द्र सिंह,वरिष्ठ पत्रकार जयवीर मनराल,सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश पाल,देवेन्द्र “दिन्नी”बुटोला,दयाल सिंह तडाकी,कमलेश सती,आदि ने गहरा दुःख जताते हुए शोकाकुल परिवार के लिए संवेदनाएं व्यक्त की।

बात सही निष्पक्ष कही समाचार पत्र एवं डिजिटल न्यूज नेटवर्क की पूरी टीम की ओर से दिवंगत श्रीमती जयंती देवी बुटोला जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है। परम पिता परमेश्वर उन्हें अपने चरणों में स्थान प्रदान करें ,”दिवंगत आत्मा हम आपको हमेशा याद रखेंगे। ओम शांति

रिपोर्ट -सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय सम्पादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights