स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपता में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर

स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपता में आयोजित किया स्वास्थ्य शिविर
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कनिष्ठ उप प्रमुख भूपेंद्र मेहरा तथा चोपता की ग्राम प्रधान ऊषा रावत ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भंगोटा के प्रधान सतेंद्र सिंह मेहरा,पूर्व क्षेपंस मुकेश सागर,सरोपसिंह सिनवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहे। शिविर में 73 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईयां दी गईं।

शिविर के संचालन में डाक्टरआदित्य कुमार,फार्मिसी अधिकारी सुरेंद्र सिंह टम्टा,फार्मिसी अधिकारी आयुष पूजा गुसाईं,एएनएम पुष्पा गुसाईं, सीएचओ अनीता रावत, आशा कार्यकत्री देवेश्वरी देवी,मंजू देवी,बिमला देवी, सुनीता देवी,भगतसिंह आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights