Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने ओले...

उत्तराखंड के 4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने ओले गिरने का भी जताया अनुमान

बीएसएनके न्यूज डेस्क। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी और बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है IMD ने 4 दिनों में अंदेशा जताया है कि भारी बारिश से आफत खड़ी हो सकती है
उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है खासकर पर्वतीय जिलों में लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं, अब मौसम विभाग ने प्रदेश भर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैदरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आगामी चार दिनों तक भारी बरी बारिश की संभावना बन रही है ऐसे में लैंडस्लाइड़ का खतरा बढ़ने के साथ नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है लिहाजा लोगों को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए ऐसे में पर्यटकों को भी मानसून को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में जाने से बचना चाहिए
दरअसल, आईएमडी के अनुसार, आगामी दिनों में उत्तराखंड़ में 2 सितंबर से 5 सितंबर तक भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी हुआ है, इसके साथ ही 2 सितंबर को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है साथ ही 3 सितंबर को देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है इसके अलावा 4 सितंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.साथ ही 5 सितंबर को देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है
उत्तराखंड़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी
वहीं, राजधानी देहरादून में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है, जहां बीते डेढ़ हफ्ते पहले बारिश ने आपदा के हालात बना दिए थेउधर,पहाड़ी इलाकों के ज़िलों में भी बारिश के आसार बन गए हैं जहां मौसम केंद्र का कहना है कि आगामी 3 सितंबर तक प्रदेश में यह अलर्ट रहेगाइस दौरान कई ज़िलों व इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।  इसके अलावा मौसम विभाग ने यह अलर्ट पहाड़ी व मैदानी दोनों इलाकों के लिए जारी किया है जिसमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना बताते हुए मौसम विभाग ने बागेश्वर ज़िले को भी विशेष तौर पर अलर्ट किया है