Home उत्तराखण्ड हेल्पेज इंडिया द्वारा विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का किया आयोजन

हेल्पेज इंडिया द्वारा विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का किया आयोजन

Helpage India organizes World Elder Abuse Awareness Day

बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़ डेस्क । हेल्पेज इंडिया के द्वारा प्रखंड के खैनोली गांव में विश्व वृद्धजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वृद्धजनों और ग्रामीणों को बुजुर्गों के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही इस प्रकार से होने वाले दुर्व्यवहार को किस तरह से सही किया जा सकता है इस पर विमर्श किया गया।

साथ ही बुजुर्गों के अधिकारों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर कई बुजुर्गों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए जिससे उन्हें चलने फिरने में आसानी हो सके और सभी ग्रामीणों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवाइयां भी वितरित की गई।

कई लोगों के निःशुल्क आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए। जिससे बुजुर्ग काफी प्रसन्न हुए। इस मौके पर हेल्पेज इंडिया के समाज सुरक्षा अधिकारी मदन मोहन सिंह वाणी, डॉ भगत, नरेंद्र,गोविंद, कलस्टर कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह और गजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक