देवभूमि पत्रकार यूनियन द्वारा आगमी 16 मार्च को होली मिलन समारोह किया जायेगा आयोजित     

देवभूमि पत्रकार यूनियन रजिo #DevbhoomiJournalistUnion
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क । देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजिo की जिला इकाई की प्रेमनगर में हुई बैठक में आगामी 16 मार्च को अपरान्ह 2-00 बजे होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए कार्यक्रम के दायित्व निर्धारित किये गए। जिला अध्यक्ष सुरेश चावला ने कहा कि होली मिलन समारोह में समाज को एक संदेश जाना चाहिए। कार्यक्रम मेँ शालीनता व गरिमा बनी रहनी जरूरी है।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्तिथ प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल जी ने मंच की गरिमा बनाये रखने का आह्वान किया। वहीं प्रदेश महासचिव डॉ.वी.डी.शर्मा ने कहा कि देहरादून जिला इकाई के प्रयास सराहनीय है। इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की क्रमबद्धता कायम रखना एक प्रशंसनीय कदम है। परस्पर कंट्रीब्यूशन से कार्यक्रम का आयोजन के लिए ज़िला इकाई बधाई की पात्र है।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश चावला व संचालन जिला महासचिव दीपक गुलानी ने किया। बैठक में प्रदेश प्रभारी केशव पचौरी सागर, शशिकान्त मिश्रा, राजकुमार छाबड़ा, नवीन जोशी, ऋतुराज गैरोला, संजय त्यागी, रजत शर्मा, मनमोहन बधानी, योगेश सक्सेना आदि उपस्तिथ थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment