आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड प्रदेश कार्यालय में हुआ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

#AamAadmiParty
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होली मिलन कार्यक्रम के आयोजन के साथ साथ पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार के गठन के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल समेत कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।

कर्नल कोठियाल के मौजूदगी के दौरान सभी मौजूद सदस्यों समेत प्रदेश की जनता को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के मुंह पर गुलाल लगाते हुए जहां एक और होली की बधाई दी वहीं आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में जनता द्वारा दिए गए जना देश का स्वागत करते हुए उन्होंने आभार जताया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा ही जनता के मुद्दों को उठाते आई है और आगे भी आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को उठाते रहेगी।

इसके साथ ही पंजाब में आम आदमी पार्टी की नई सरकार के गठन पर भी उन्होंने पंजाब की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरीके से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में अपने काम के दम पर जनता का दिल जीता है उसी तरीके से पंजाब में भी जल्द ही सभी वादों को पूरा कर पंजाब की जनता के दिलों पर भी आम आदमी पार्टी ने अपनी जगह बनाई है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment