मा0 मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश संभावित आपदाओं से बचाव को रहें एडवांस तैयारी:-डीएम

मा0 मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश संभावित आपदाओं से बचाव को रहें एडवांस तैयारी:-डीएम
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क। जिलाधिकारी सविन बंसल ने विगत दिवस ऋषिकेश में जलभराव समस्या के समाधान को अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देश पर अमित ग्राम गुमानीवाला में लोनिवि ने ड्रेनेज कार्य शुरू कर कर दिया है ।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से स्पष्ट किया कि किसी भी हालत में ऋषिकेश शहर के जलभराव का समाधान करना है, इसके लिए लोनिवि को तत्काल खुदाई करते हुए जलभराव के मुख्य कारक गुमानीवाला चौक ह्यूम पाइप ड्रेनेज की सफाई तथा अलाइमेंट कार्य को तत्काल करने के निर्देश दिए थे, जिसके लिए फंड की स्वीकृति जिलाधिकारी ने मौके पर ही जारी की।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण के अधिकारियों से कड़े शब्दों में कहा कि जनमानस, महिला, बुजुर्ग,बच्चों को जलमग्न नहीं रहने दे सकते। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी हालत में ऋषिकेश शहर के जलभराव समाधान करने के निर्देश दिए थे, जिसके फल स्वरुप जल भराव से निकासी का कार्य प्रारंभ कर दिया है।

ऋषिकेश शहर में बरसात के दौरान जलजमाव की समस्या पर जिलाधिकारी ने जल निगम को पानी निकासी के लिए ठोस प्लानिंग के साथ काम करने के निर्देश दिए। वहीं गुमानीवाला अमित ग्राम के पास नाली चौक होने की समस्या पर लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि पानी निकासी के लिए पूर्व में बिछाई गए ह्यूम पाइप को निकाल कर उसका एलाइनमेंट ठीक करें। ताकि पानी की उचित ढंग से निकासी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए विभाग को पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अधिशासी अभियंता को तत्काल इसका काम शुरू करने के निर्देश दिए।

इस दौरान नगर आयुक्त ऋषिकेश, उप जिलाधिकारी योगेश मेहर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमके शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment