नयारघाटी सीमित राज्य आंदोलनकारी समिति की हुई महत्वपूर्ण बैठक

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज संवाददाता / सतपुली डेस्क। सतपुली बाजार में आज राज्य आंदोलनकारी समिति की एक बैठक की गई l जिसमें पांच मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई l बिंदुओं में 25 नवंबर को चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति की चौहान लॉज में बैठक, दीपक शर्मा को नयारघाटी सीमित राज्य आंदोलनकारी समिति का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया, सामाजिक मुद्दों और क्षेत्रीय समस्याओं पर दलगत राजनीति से उठकर कार्य करने, राज्य पर्व पर चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित करने, धूम्रपान एवं मध्यपान निषेध के ऊपर कार्रवाई किए जाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई l

समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा ने कहा कि इस समिति के माध्यम से नयार घाटी क्षेत्र के छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिन्हीकरण के लिए संगठन एवं शासन स्तर पर कार्रवाई करने में सहयोग करेगा lबैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पुष्पेंद्र राणा तथा संचालन होशियार सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया l

बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य रतन मणि भट्ट, उपाध्यक्ष विनोद धस्माना व होशियार सिंह बिष्ट सचिव आनंद भारती, महामंत्री जगदीश बिष्ट व कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा वहीं बैठक में चिन्हीकरण से छूटे आंदोलनकारी इंदू जुयाल, डब्बल मियां, राजेंद्र बौंठीयाल उपस्थित रहे l

रिपोर्ट – वीरेंद्र रावत

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment