बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क । वीसी दरवानसिंह नेगी वार मैमोरियल फाउंडेशन समिति की रविवार को खैतोलीखाल में हुई बैठक में आगामी नवंबर माह में होने वाले राजकीय शौर्य महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर क्षेत्र के पूर्व और नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मानित किया गया।

वार मैमोरियल फाउंडेशन समिति के अध्यक्ष लखपतसिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में शौर्य महोत्सव को भव्य रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिपंस साक्षी नेगी ने इस मौके पर शौर्य महोत्सव के सांस्कृतिक मंच के निर्माण में सहयोग देने की घोषणा की। बैठक में नलगांव-कफारतीर मोटर मार्ग के डामरीकरण करने तथा सुनला-कण्डारा-भटियाणा मोटर मार्ग को दूरूस्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इसके अलावा अन्य मामलों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर वार मैमोरियल फाउंडेशन समिति ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, कनिष्ठ प्रमुख भूपेंद्र मेहरा ,जिपंस साक्षी नेगी, प्रदीप बुटोला, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण रावत समेत क्षेत्र के15ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया।
बैठक में समिति के उपाध्यक्ष दिलवर सिंह, सचिव गंभीर मिंगवाल,कोषाध्यक्ष चंद्रमोहन जोशी, महासचिव सुदर्शन नेगी, संगठन मंत्री राजेंद्र जोशी, क्षेपंस भूपेंद्र नेगी, प्रधान गंभीर नेगी, ऊषा रावत, उदयसिंह नेगी, किशोर लाल,गंगासिंह नेगी, सतेंद्र मेहरा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
