थराली विधानसभा सीट पर तीन और कांग्रेसियों ने टिकट की दावेदारी कर पार्टी की बढ़ा दी मुश्किलें

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। थराली विधानसभा सीट पर जहां भाजपा में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त के चलते अभी तक वह अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है । वहीं अभी तक कांग्रेस पार्टी हाईकमान निश्चिंत थी कि पूर्व विधायक डॉ जीतराम की उम्मीदवारी को लेकर कोई चुनौती नहीं है। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी के तीन तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश शंकर त्रिकोटी,पूर्व राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि संदीप पटवाल और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रताप राम ने भी अपनी अपनी दावेदारी को हाईकमान के समक्ष प्रस्तुत कर पार्टी की मुश्किल बढा दी हैं।

इन तीनों कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वे सभी कांग्रेस के सक्रिय सिपाही हैं और उन्होंने राज्य बनने के बाद से ही अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, परंतु हाईकमान ने हमेशा आगे अवसर देने का आश्वासन देकर पार्टी के लिए काम करने के निर्देश दिए। इसलिए इस बार उन्हें विधानसभा में चुनाव लडने का अवसर दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि थराली विधानसभा सीट आरक्षित है और संभवतः यह चुनाव इस आरक्षित सीट का आखिरी चुनाव भी हो सकता है ऐसे में ये युवा चाहते हैं कि हर बार एक ही को मौका दिया जाना अनुचित है।कहा कि हमें भी अवसर दिया जाना चाहिए। क्योंकि इसके बाद वे सामान्य सीट पर चुनाव लड नहीं सकेंगे।
इसके लिए अपनी दावेदारी को लेकर तीनों लोगों ने अपनी लाबिंग शुरू कर देहरादून और दिल्ली तक गुहार लगाई है।

अभी पिछले दिनों नारायणबगड़ में हुई पिंडर घाटी के तीनों ब्लाकों की बैठक में भी कांग्रेस पर्यवेक्षक कुलदीप पठानिया के समक्ष भी इन दावेदारों ने अपनी पीड़ा को बयां कर कहा था कि पार्टी में दूसरे लोगों को भी अवसर और सम्मान दिया जाना चाहिए।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights