भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर फ्रेंड्स ऑफ आईआईटी जोधपुर कॉन्क्लेव का कर रहा है आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर 11-12 फरवरी 2023 को फ्रेंड्स ऑफ आईआईटी जोधपुर कॉन्क्लेव का आयोजन कर रहा है। इसका उद्देश्य सीएसआर क्षेत्र के प्रतिनिधियों, सभी आईआईटी के पूर्व छात्रों, विभिन्न कॉरपोरेट, फाउंडेशन के प्रतिनिधियों और पूरे देश के शुभचिंतकों के साथ भागीदारी के अवसर ढूंढ़ना है ताकि परस्पर सहयोग से राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विकास की विभिन्न बाधाएं दूर करना आसान हो।

कॉन्क्लेव का महत्व बताते हुए आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने कहा, “फ्रेंड्स आॅफ आईआईटी जोधपुर कॉन्क्लेव का मकसद आईआईटी जोधपुर के इको सिस्टम से अधिक से अधिक भागीदारों को जोड़ना है। साथ ही, प्रमुख भागीदरों जैसे सरकारी संगठन, उद्योग, अनुसंधान समुदाय, सभी आईआईटी के पूर्व छात्रों और जनकल्याण करने वाले लोगों के लिए हमारे संस्थान को परस्पर सहयोग और योगदान का केंद्र बनाना और उन्हें खुलापन का माहौल देना है। यह कॉन्क्लेव आविष्कार-से-नवाचार के प्रोत्साहन हेतु विमर्श और निरंतर भागीदारी को बढ़ावा और हमारे समाज की वर्तमान और भावी जरूरतों का समाधान प्रस्तुत करेगा।’’

इस आयोजन में पूर्ण वार्ता, ज्ञानवर्धक विमर्श, आईआईटी जोधपुर के विभिन्न प्रभावी प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी सहित कई अन्य कार्यक्रम होंगे। प्रतिभागियों को आईआईटी जोधपुर के इनोवेटिव इकोसिस्टम और इससे मिलने वाले विभिन्न अवसरों से रू-ब-रू कराया जाएगा। परिसर का दौरा एवं ओपन हाउस का भी आयोजन होगा ताकि प्रतिभागी आईआईटी जोधपुर की प्रगति के विभिन्न पहलुओं को देखें। पैनल चर्चा में सीएसआर से जुड़े लोग, सभी आईआईटी के पूर्व छात्र और विभिन्न कॉरपोरेट संगठन और उद्योग जगत के प्रतिष्ठित लोग भाग लेंगे।

पैनल चर्चा के मुख्य विषय:-

  •  जनकल्याण करने वाले/उद्योग जगत/एचएनआई किस तरह आईआईटी जोधपुर से जुड़ कर प्रभावी योगदान दे सकते हैं।
  •  सभी आईआईटी के पूर्व छात्र किस तरह नए आईआईटी के विकास में योगदान दे सकते हैं।

इस कॉन्क्लेव के अवसर पर ऋषभ सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन क्लीन एनर्जी का शिलान्यास भी होगा। इस आयोजन की अध्यक्षता ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी नरेंद्र गोलिया करेंगे। गोलिया ऋषभ सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन इन क्लीन एनर्जी के शिलान्यास समारोह में उपस्थित रहेंगे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights