जट्ट सिख वेलफेयर एसोसिएशन देहरादून ने दिवाली समारोह का किया आयोजन

जट्ट सिख वेलफेयर एसोसिएशन देहरादून ने दिवाली समारोह का किया आयोजन
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । “जट्ट सिख वेलफेयर एसोसिएशन” देहरादून ने गुरुवार को दिवाली समारोह का आजोजन किया, जिसको सर्वप्रथम संस्था के सचिव “सुखदर्शन सिंह संधू” ने किया और सबको दिवाली की शुभकामनायें दी, उसके उपरांत संस्था के अध्यक्ष मनमीत सिंह ढिल्लों के पिता सरदार अवतार सिंह, संस्था के पूर्व सदस्य आस्था सिंह तुंग और सुरजीत सिंह खेरा के पिताजी स्वर्ण सिंह खेरा की मृत्यु हाल ही में होने पर सभा ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रदान की, उसके उपरांत स्क्वाडून लीडर ए०एस० बैंस ने सभा को सम्बोधित किया, और कहा की उपस्तिथ सभी सदस्य संस्था की सदस्यता बढ़ाने में योगदान दें।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष “हरजीत कौर लाल्ली” ने संस्था को 51000 / का चैक प्रदान किया। संस्था के संस्थापक सदस्य और वर्तमान में उप प्रधान डी०एस० मान ने भी सभी सदस्यों को दिवाली की बधाइयाँ दी, पटाखे बजाये गए, दिए जलाये गए व् सांस्कृतिक प्रोग्राम आयोजित किये गए।

इस अवसर पर गोबिंद गढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मेजर सिंह, संस्था की कोषाध्यक्ष, रमिंदर कौर मान, कर्नल कुलदीप सिंह मान, सुरेंदर सिंह मान, दया सिंह ग्रेवाल, गुरप्रीत सिंह बरार, हरभजन सिंह मान प्रोफेसर हरबीर सिंह रंधावा, और अन्य सदस्य उपस्तिथ हुए।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights