बीएसएनके न्यूज / नारायणबगड़,चमोली डेस्क।राजकीय जूनियर हाईस्कूल मानूर में बस्ता रहित दिवस के तहत विभिन्न विषयों पर प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
शनिवार को राजकीय जूनियर हाईस्कूल मानूर में विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रेखा नेगी की अध्यक्षता में आयोजित बस्ता रहित दिवस समारोह में कार्यक्रम के शुभारंभ पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।इसके उपरांत प्रतिभा खोज के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक भरत सिंह नेगी एवं शिक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट की देखरेख में छात्र छात्राओं द्वारा अपने विज्ञान, गणित,सामाजिक विज्ञान के मॉडल,औषधि पादप व पारंपरिक बीज तथा हिंदी व अंग्रेजी के सुलेख की प्रदर्शनी लगाई गई। जिन्हें अतिथियों और अभिभावकों ने खूब सराहा।
प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में कक्षा 7 की दीपिका ने अपने विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम तथा वर्षा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गणित प्रदर्शनी में कक्षा 7 की वर्षा ने प्रथम व दीपिका ने दूसरा स्थान हासिल किया।
इसी तरह अंग्रेजी वार्तालाप में वर्षा पहले और दामिनी दूसरे स्थान पर रही।हिंदी और अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में दामिनी प्रथम और वर्षों द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफल रही। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दीपिका,वर्षा एवं दामिनी क्रमशः पहले,दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।औषधीय पादप एवं पारंपरिक बीज प्रदर्शनी में दीपिका प्रथम तथा दामिनी दूसरे स्थान पर रहीं।
कला और मानचित्र प्रदर्शनी में कक्षा 8 की ममता और सचिन क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।काव्य पाठ में गढ़वाली और हिंदी कविताओं के वाचन प्रतियोगिता में ममता ने गढ़वाली कविता में पहला स्थान झटका तथा दीपिका और वर्षा दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
हिंदी कविता में सचिन पहले और पूनम तथा मयंक क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी के बच्चों के सांस्कृतिक गीत और नृत्य कार्यक्रम पर लोगों ने खूब तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्याम सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि बलवंत सिंह,दुलप नेगी, गोपाल सिंह,नन्दी देवी,संगीता देवी,आशा देवी,रजनी तथा प्रीति देवी आदि बड़ी संख्या में अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सिरकत की।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय सम्पादक
