Home उत्तराखण्ड कमलेश्वर महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बूंगा इलैवन ने केवर इलेवन को...

कमलेश्वर महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बूंगा इलैवन ने केवर इलेवन को हराकर खिताब किया अपने नाम

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। कमलेश्वर महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल बूंगा इलैवन ने केवर इलेवन को हराकर खिताब को अपने नाम किया।

पिछले एक पखवाड़े से नारायणबगड़ के नंदा देवी के मायके का प्रमुख पड़ाव कैली बग्वान के मैदान में चल रहा कमलेश्वर महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच बूंगा इलैवन एवं केवर इलैवन के बीच खेला गया।केवर इलैवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन निर्धारित 15 ओवरों में केवर इलैवन की टीम आल आउट होकर महज 67 रन ही बना सकी।

बूंगा इलैवन की तरफ से संदीप ने तीन ओवर में मात्र ग्यारह रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपनी टीम के लिए झटके।इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी बूंगा इलैवन की टीम ने महज छ ओवरों में ही चार विकेट खोकर प्रतियोगिता का फाइनल मैच का खिताब अपने नाम कर लिया।

रविवार को फायनल मैच के उद्घाटन समारोह में ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, भाजपा जिला मंत्री दलीपसिंह नेगी, पुलिस चौकी प्रभारी नवीन नेगी, हरीश कुमार, दिनेश नेगी, कुलदीप नेगी, शिशुपाल बिष्ट,अब्बल सिंह आदि ने रीबन काटकर मैच का शुभारंभ किया।

मैन आफ द सीरीज सोनू (294 रन व 11विकेट)चुने गए। फायनल मैच का मैन आफ द मैच बूंगा इलैवन के संदीप को दिया गया। मैच में राजा व सुशील बिष्ट ने अंपायरिंग की तथा स्कोरिंग सूरज ने की।इस अवसर पर गौरव रावत,हर्षित,वरूण,ममंद अध्यक्ष प्रियंका नेगी, माहेश्वरी देवी, सुनीता नेगी,रंजू देवी, बीरेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक