कर्णभूमि कला मंच ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोविड-19 बचाव के हेतु दिया संदेश

सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग #कर्णभूमि कला मंच
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक/ नारायणबगड़ चमोली। सूचना एवं लोक जनसंपर्क विभाग के माध्यम से कर्णभूमि कला मंच की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोविड से बचाव के संदेश दिए।

सूचना एवं लोक सांस्कृतिक टीम कर्णभूमि कला मंच के कलाकारों ने आज जीआईसी नारायणबगड़ के प्रांगण में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के बीच कोरोना और ओमिक्रोन से बचाव और सुरक्षा पर शानदार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया।

कला मंच के कलाकारों ने अपने संदेश में उन लोगों को निशाना बनाया जो सरकार,स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम सामाजिक संस्थाओं के द्वारा लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने वाले दिशा-निर्देशों और अपीलों की भी धज्जियां उड़ाते रहे थे और अपने साथ साथ गांव,घर और परिवार को भी भारी खतरों में डाल रहे थे या आज भी ऐसे लोगों की लापरवाहियों में कमी नहीं आई है। उनको और दूसरे लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और उचित सामाजिक दूरी बनाए रखने और समय-समय पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी सहित दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करने का संदेश भी दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह नेगी,कर्णभूमि कला मंच के सचिव दिनेश बुग्याली,देवेंद्र सिंह नेगी, कलमसिंह नेगी,प्रकाश सती,अनूप चौहान, रोहित सिंह, उमंग खुशगाल,प्रकाश चंद्र, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment