स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली। पिछले पांच दिनों से जीआईसी नारायणबगड़ के खेल प्रांगण में क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में खेल प्रतिभाओं के लिए आयोजित खेल महाकुंभ का शनिवार को समापन हो गया है। खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह रावत देवराज,सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत प्रेम सिंह रावत की गरिमामयी उपस्थिति में नौनिहालों ने अपने खेलों के हुनर दिखाकर खूब तालियां बटोरी।खेलों में विजेताओं के लिए अतिथियों ने खेल मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शनिवार को समापन अवसर पर हुए खेल प्रतियोगिताओं में बालिका अंडर 21 आयु वर्ग में भाला फेंक में कुमारी दीपा हरमनी ने प्रथम, नारायणबगड़ की रूपा ने द्वितीय तथा मींग की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक अंडर 14 भाला फेंक में सिलोडी के गंभीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका अंडर 17 भाला फेंक में केवर की कामिनी ने प्रथम, नारायणबगड़ की करीना और आली नारायणबगड़ की सोनाली क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
1500 मीटर दौड़ में हंसकोटी के सतीश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिलै दौड़ में कुमारी अंजना ने प्रथम स्थान के लिए बाजी मारी। समापन समारोह में शामिल अतिथियों ने सीमित संसाधनों के बाबजूद खेल महाकुंभ का शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाईयां देते हुए होंसला अफजाई की।
इस अवसर पर आयोजकों के तहत कहने पर कि खेल प्रतियोगिता के लिए धनराशि बहुत समिति मात्रा में प्राप्त हुई है। जिससे उनके सामने खेल प्रतिभाओं को समुचित व्यवस्था कराने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस पर समारोह में उपस्थित जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने कहा कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी से परामर्श लेकर यदि प्रावधान होगा तो वे अपनी जिला पंचायत निधि से खेल गतिविधियों के लिए एक लाख रुपए देंगे।
इस अवसर पर खेल शिक्षक दुर्गा सिंह रावत,प्रमोद रावत,मोहन गौड़, बीरेंद्र नेगी,भरत नेगी, हरेंद्र नेगी, राजेन्द्र सिंह नेगी, चंद्रमणि बरमोला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लाक कमांडर रामानंद भट्ट व चिंतामणि देवराडी ने किया।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा