जानिये – राजनीति से अलग हटकर मानवता की मिशाल बने,भाजपा विधायक अरविन्द पाण्डे

राजनीति से अलग हटकर मानवता की मिशाल बने,भाजपा विधायक अरविन्द पाण्डे
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। मानवता की जीती जगती मूरत या यूँ कह लो पीड़ितों की मदद करने वाला मसीहा जो लोगो की सहयता करने को अपना धर्म समझता है ऐसे ही गदरपुर विधानसभा के पूर्व शिक्षामंत्री एवं वर्तमान विधायक अरविन्द पांडे जी के रूप में देखा जा सकता हैं।

राजनीति से अलग हट कर विपक्ष के नेता को न्याया दिलाने में पुरी शिद्दत से मदद की जिस पर विपक्ष के बड़े नेताओं का एक प्रतिनिधि दल अनिल शर्मा जी की अध्यक्षता में पीड़ित परिवार और बाकी प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने विधायक अरविन्द पांडे के कैम्प कार्यालय में विधायक अरविन्द पांडे जी के पास पहुँचे और धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

इस पर अनिल शर्मा ने कहा जो कार्य विधायक जी ने किया वह काबिले तारीफ हैं। जिन्होंने राजनीति को ना देखते हुए हमारे साथी अरविन्द आर्य के परिवार को संकट की घड़ी से निकला और मैं विधायक जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। घटना क्रम यह हैं कि गदरपुर में गुमचाईया ग्राम सभी के आर्यनगर गांव एक स्वतंत्रा सैनानियों का एक गाँव हैं जिसमे अरविन्द आर्य और अवनिंद्र आर्य दो भाइयो ने अपनी जमीन बेच कर बरेली के मीरगंज थाना अंतर्गत क्षेत्र में करीब 17 एकड़ ज़मीन खरीदी जिनसे खरीदी वो बाद में पता चला कि वह भू माफिया हैं।

अरविन्द आर्य (पीड़ित)

उन्होंने गलत राजिस्ट्री कर के करीब 2 करोड़ ले लिए और जब ख़ारिज कराने के लिए बोला गया तो 10 लाख और मांगने लगे इस पीड़ित पक्ष ने कहा कि जितनी जमीन की राजिस्ट्री हो गई हैं उनकी दाखिल ख़ारिज करा दो हमें कब्ज़ा दो तब विक्रेता पक्ष आना कानी करने लगे, ना तो जमीन पर कब्ज़ा दिया और नाही दाखिक खारिज कराया गया।

इस पर पीड़ित पक्ष ने काफी खोज बिन करने के बाद ज्ञात हुआ की जिन जिन ज़मीन कि राजिस्ट्री हुई हैं उसका नक़्शे में खसरा नंबर ही नहीं हैं, तब पीड़ित पक्ष अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे पीड़ित पक्ष ने थाने में एस०एस०पी बरेली को शिकायत की एसएसपी बरेली ने थाने को जाँच के आदेश दिये, लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बड़ रही थी। इससे निराश हताश हो के दोनों भाई और परिवार के सभी सामूहिक आत्महत्या का विचार करने लगे थे।

इस पर अंत में अपने भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय विधायक अरविन्द पांडे जी के पास गये और अपनी सारी व्यथा सुनाई,इस पर तुरंत विधायक अरविन्द पांडे ने खुद इस मामले को अपनी निगरानी में रख कर तत्काल बरेली एसएसपी के द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई और एसएसपी बरेली के आदेश अनुसार तुरंत विक्रेता पक्षो को थाने बुलाया गया।

अरविन्द पांडे ( विधायक गदरपुर विधानसभा)

इस तरह विधायक अरविन्द पांडे जी ने राजनीति से ऊपर उठ कर विपक्ष नेता के परिवार को न्याय दिलाया । विधायक अरविन्द पांडे के कैम्प कार्यालय में ऐसे ही कई गरीब और पीड़ित परिवार आते हैं और ना जाने कितने मामलो मव जानताओ की समस्याओं को दूर करते हैं।

इस मौके पर विधायक अरविन्द पांडे ने यह कहा की मैं गदरपुर विधानसभा का विधायक हूँ और यह मेरा कर्तव्य बनता हैं कि मैं किसी के साथ भेदभाव ना देखते हुए पीड़ित को न्याय दिला सकूँ यह परिवार स्वतन्त्रता सैनानी का परिवार मेरा परिवार हैं। इनके स्वर्गीय दादा जी अपने समय में कॉंग्रेस के तीन बार के विधायक थे। यहाँ कोई राजनीति का सवाल नहीं था मेरे से जो भी बन सका वही मैंने किया।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights