बीएसएनके न्यूज डेस्क। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में जहां 7 चरण में चुनाव कराने का फैसला किया तो वहीं मणिपुर में 2 चरणों में मतदान होने है। इसी तरह पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में ही मतदान कराया जाना तय हुआ है।
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों, उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों, पंजाब में 117 विधानसभा सीटों, गोवा में 40 विधानसभा सीटों जबकि मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में जहां 7 चरण में चुनाव कराने का फैसला किया तो वहीं मणिपुर में 2 चरणों में मतदान होने हैं। इसी तरह पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक चरण में ही मतदान कराया जाना तय हुआ है। इस लिहाज से देखें तो पांच राज्यों का चुनाव सात चरणों में पूरा कर लिया जाएगा।
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में बीजेपी की सरकार है जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है। चुनाव आयोग ने कोरोना महामारी को देखते हुए चुनावों को लेकर सख्त नियमों का ऐलान किया है। चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवारों को घर बैठे ऑनलाइन नामांकन करने की सुविधा दी है। प्रत्याशियों के ऑनलाइन नॉमिनेशन के लिए एप तैयार किया गया है. CIVIGIL एप के जरिए उम्मीदवार समस्या या शिकायत भी दर्ज करा सकेंगे। इसके साथ चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर भी इस एप के जरिए शिकायत दर्ज की जा सकेगी।
आइए एक नज़र डालते हैं कि राज्य में होने वाले चुनावों
- उत्तर प्रदेश चुनाव का पूरा कार्यक्रम
चुनाव का पहला चरण- 10 फरवरी
चुनाव का दूसरा चरण-14 फरवरी
चुनाव का तीसरा चरण- 20 फरवरी
चुनाव का चौथा चरण- 23 फरवरी
चुनाव का पांचवां चरण- 27 फरवरी
चुनाव का छठा चरण- 3 मार्च
चुनाव का सातवां चरण- 7 मार्च
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों पर सात चरणों में होगा चुनाव
10 फरवरी– प्रथम चरण
मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, नोएडा, शामली, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा
14 फरवरी– दूसरा चरण
मुरादाबाद, बिजनौर, शाहजहांपुर, अमरोहा, रामपुर, संभल, सहारनपुर, बदायूं, बरेली,
20 फरवरी– तीसरा चरण
कानपुर देहात, कानपुर नगर, झांसी, हाथरस, हमीरपुर, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, जालौन, महोबा, ललितपुर
23 फरवरी– चौथा चरण
लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, फतेहपुर, बांदा, पीलीभीत,
27 फरवरी– पाचवां चरण
अयोध्या, प्रयागराज, गोण्डा, बहराइच, अमेठी, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, चित्रकूट, श्रावस्ती, बाराबंकी
3 मार्च– छठा चरण
गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलिया, बलरामपुर, महराजगंज, बस्ती, कुशीनगर, संतकबीर नगर, अम्बेडकरनगर, देवरिया
7 मार्च– सातवां चरण
वाराणसी, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, आजमगढ़, संत रविदासनगर, चंदौली
मणिपुर की 60 सीटों पर दो चरणों में होगा चुनाव
चुनाव का पहला चरण- 27 फरवरी
चुनाव का दूसरा चरण- 3 मार्च
27 फरवरी- पहला चरण
हिंगांग, खुरई, खेतरीगांव, थोंगजू, केइराव, एंड्रो, लामलाई, थंगमीबंद, उरीपोक, सगोलबंद, कीसमथोंग, सिंगजैमी, याइसकुली, वांगखेई, लमसांग, कोंठोजाम, पटसोई, लंगथबल, नौरिया पखंगलकपा, वांगोई, मायांग इंफाल,नंबोल, ओइनम, बिशनपुर, मोइरांग, थंगा, कुंबी, सैकुल (एसटी), कांगपोकपी, सैतु (एसटी), तिपैमुख (एसटी), थानलॉन (एसटी), हेंगलप (एसटी), चुराचांदपुर (एसटी), सैकोट (एसटी), सिंघत (एसटी)
3 मार्च- दूसरा चरण
लिलोंग, थौबली, वांगखेम, हेरोक, वांगजिंग तेनथा, खंगाबो, वबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरिबम, चंदेल (एसटी), टेंग्नौपाल (एसटी), फुंगयार (एसटी), उखरूल (एसटी), चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तदुबी (एसटी), तमी (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), नुंगबा (एसटी)
- तीन अन्य राज्यों में 14 फरवरी को एक चरण में होने हैं चुनाव।
- पंजाब की 117 सीटों पर एक चरण में होने हैं चुनाव।
- गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे।
- उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे।
इन तीन एप्स पर अहम जानकारियां
- आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों की जानकारी know your candidate एप पर उपलब्ध होगी।
- Suvidha Candidate एप सक्रिय रहेगा। ये राजनीतिक दलों के लिए है। उन्हें किसी दफ्तर में जाकर रैली वगैरह के लिए इजाजत नहीं मांगनी होगी। वे इस एप के जरिए उपलब्धता देख सकेंगे।
- Cvigil एप का इस्तेमाल आम जनता और मतदाता कर सकेंगे। किसी भी गड़बड़ी की फोटो खींचकर इस एप पर अपलोड की जा सकेगी। 100 मिनट के अंदर चुनाव आयोग की टीम वहां पहुंचकर जरूरी कदम उठाएगी