बीएसएनके न्यूज डेस्क। भारत के प्रमुख डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म, कोटक 811 ने 3 इन 1 सुपर अकाउंट पेश किया है। यह एक सेविंग्स अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉज़िट और सुपर.मनी के साथ सुरक्षित क्रेडिट कार्ड की सुविधा एक ही जगह प्रदान करेगा।
यह प्रस्ताव भारत में उस बढ़ते हुए आबादी वर्ग के लिए तैयार किया गया है, जो दैनिक कार्यों के लिए सरल और डिजिटल फर्स्ट फाईनेंशल टूल्स चाहते हैं। इस वर्ग में वेतनभोगी, डिजिटल नेटिव, विद्यार्थी, पहली नौकरी करने वाले लोग आते हैं। ये लोग छोटी शुरुआत करना, फाईनेंस को नियंत्रण में रखना और अपने पैसे पर ज्यादा लाभ अर्जित करना चाहते हैं। यह 3 इन 1 सुपर अकाउंट आसान समाधान की मदद से उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाईन किया गया है।
कोटक 811 के हेड, मनीष अग्रवाल ने कहा, ‘‘3 इन 1 अकाउंट के साथ ग्राहकों को बचत करने, खर्च करने और उधार लेने की सुविधा एक ही जगह मिलेगी। यह अकाउंट उन लोगों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो पेपरवर्क या किसी जटिलता के बिना अपने पैसे का बेहतर प्रबंधन करना चाहते हैं। यह अकाउंट सरल और सुरक्षित है, तथा दैनिक उपयोग के लिए डिज़ाईन किया गया है।
3 इन 1 सुपर अकाउंट की विशेषताएं:
- 1,000 रुपये से शुरूः एफडी कराएं और शुरुआत करें।
- ज्यादा आय अर्जित करेंः पाएं एफडी पर ब्याज + खर्च पर कैशबैक।
- क्रेडिट पर यूपीआई का उपयोग करेंः वैसे ही भुगतान करें, जैसे आप हमेशा करते हैं और रिवार्ड पाएं।
- सुरक्षित कोटक 811 – सुपर.मनी क्रेडिट कार्डः आपके द्वारा कराई गई एफडी के आधार पर, आय के प्रमाण की कोई जरूरत नहीं।
- कोई पेपरवर्क नहींः 100 प्रतिशत डिजिटल ऑनबोर्डिंग।
- नियंत्रण में रहें: आपकी एफडी से खर्च की आपकी सीमा निर्धारित होती है।
सुपर.मनी के फाउंडर, प्रकाश सिकरिया ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहक कोटक 811 के ग्राहकों की तरह ही हैं, डिजिटल-फर्स्ट यूज़र्स, जो अपने खर्चों को आसान बनाना चाहते हैं और उन पर रिवार्ड पाना चाहते हैं। हम भरोसेमंद बैंकिंग के साथ डिजिटल फर्स्ट इनोवेशन को जोड़ रहे हैं ताकि क्रेडिट उतना ही आसान हो जाए, जितना आसान भुगतान होता है।
जय कोटक, को-हेड – कोटक 811 ने कहा, ‘‘कोटक 811 उन प्रमुख भारतीय ग्राहकों को सेवाएं दे रहा है, जो अपने फाईनेंस के साथ आगे बढ़ने के व्यवहारिक तरीके तलाश रहे हैं। ये यूज़र्स डिजिटल ज्ञान रखते हैं, लेकिन क्रेडिट को लेकर सतर्क रहते हैं। ये नियंत्रण, स्पष्टता एवं मूल्य चाहते हैं। 3 इन 1 सुपर अकाउंट उनकी जरूरतों के बिल्कुल अनुरूप है। इसकी शुरुआत और उपयोग आसान है। यह लोगों को अपने पैसे के मामले में आत्मविश्वास पैदा करने में मदद करता है।


