Home उत्तराखण्ड पोखरी में बरामद शराब का बड़ा जखीरा,अभियुक्त फरार

पोखरी में बरामद शराब का बड़ा जखीरा,अभियुक्त फरार

स्थानीय संपादक / गोपेश्वर चमोली। पोखरी थाना क्षेत्रांतर्गत राजस्व ग्राम सरना में अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया गया है दबिश की भनक लगते ही अभियुक्त फरार होने में कामयाब हो गया। चमोली पुलिस पिछले कई दिनों से अवैध शराब और बढ़ते अवैध नशे के प्रचलन के खिलाफ लगातार छापेमारी व धरपकड़ की कार्यवाहियां कर इसके रोकथाम के लिए अभूतपूर्व सफलता हासिल कर रही है।

इसी क्रम में थाना पोखरी क्षेत्रांर्तगत मुखबिर की सटीक सूचना पर एसओजी पुलिस, राजस्व पुलिस,एफएसटी वीडियो ग्राफी टीम के संयुक्त आपरेशन में ग्राम सरना पटवारी क्षेत्र पोखरी तहसील पोखरी निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र भवानसिंह के नया बन रहा मकान पर दबिश दी गई। जिसमें कार्रवाई टीम को 288 क्वर्टर व 115 अद्धे अवैध शराब बरामद की गई जिसे जब्त कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार ने बताया कि छापेमारी की भनक लगते ही अभियुक्त फरार होने में कामयाब हो गया। बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

रिपोर्ट—– सुरेन्द्र धनेत्रा।