थराली विधानसभा के चोपता गांव में प्रचार के लिए पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक / नारायणबगड़ चमोली । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री इन दिनों उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए लगातार ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने थराली विधानसभा के चोपता गांव पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पूर्व लोकसभा सांसद बलराज पासी,थराली विधायक मुन्नीदेवी शाह समेत भाजपा प्रत्याशी भूपाल राम टम्टा, विधानसभा चुनाव संयोजक डॉ हरपाल सिंह नेगी भी जनसभा में मौजूद रहे। हैलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सांसद बलराज पासी सीधे चौपता चौंरी मां गिरिजा भवानी राजराजेश्वरी सिद्धपीठ मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए। यहां उन्होंने माता रानी से आशीर्वाद लिया।

गढ़वाली में बोलते मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।

इसके बाद चोपता में जहां मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने भाषण की शुरुआत गढ़वाली में की वहीं थराली विधानसभा की जनता को भांजा और भांजी कहकर भी संबोधित किया वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी शिवराज चौहान को मामा कहकर संबोधित करते हुए गर्मजोशी से उनका स्वागत किया ।

जनसभा को सम्बोधित करते हुए जहां शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील की वहीं उन्होंने हरीश रावत समेत कांग्रेस पर भी भ्रष्टाचार को लेकर खूब निशाना साधा वहीं उत्तराखंड में कांग्रेस के चार धाम चार काम के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में चार धाम सोनिया गांधी,राहुल गांधी ,प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा हैं। इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड, जल जीवन मिशन,कोरोनकाल में मुफ्त राशन,उज्ज्वला योजना ,कर्णप्रयाग ऋषिकेश रेल लाइन ,धारा 370 ,राम मंदिर निर्माण को भाजपा की बड़ी उपलब्धि बताया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी,जेष्ठ उप प्रमुख कुशला सती,पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत,सांसद प्रतिनिधि सुदर्शन कनेरी,मंडल अध्यक्ष एम एन चंदोला,विनोद मलेठा,जयानंद सती आदि मौजूद थे। जनसभा का संचालन सरोपसिंह सिनवाल ने किया।

रिपोर्ट— सुरेन्द्र धनेत्रा।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment