मेकमायट्रिप ने भारत की ईयर-एंड ट्रैवल प्लानिंग के लिए बनाया नया कैलेंडर मोमेंट

मेकमायट्रिप ने भारत की ईयर-एंड ट्रैवल प्लानिंग
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क। भारत की अग्रणी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी मेकमायट्रिप ने आज ‘ट्रैवल का मुहूर्त’ नामक एक नया कैलेंडर मोमेंट लॉन्च करने की घोषणा की। यह पहल भारत में साल के अंत की यात्रा योजनाओं की शुरुआत को चिह्नित करती है। इस प्रॉपर्टी में यात्रा के सभी पहलू शामिल हैं – फ्लाइट्स, स्टे, हॉलिडे पैकेज, ग्राउंड ट्रांसपोर्ट, टूर्स और अट्रैक्शन्स, साथ ही वीज़ा, फॉरेक्स और ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी ज़रूरी सेवाएँ भी।

इसका उद्देश्य भारत और विदेशों के प्रमुख एयरलाइंस, हॉस्पिटैलिटी ब्रांड्स और बैंकिंग पार्टनर्स को एक मंच पर लाकर यात्रियों को सर्वोत्तम अनुभव और असाधारण वैल्यू प्रदान करना है।

कैंपेन के दौरान हर सप्ताह चुने हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय लीज़र डेस्टिनेशन्स पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा – जिनमें बीचेज़, हिल स्टेशन, सांस्कृतिक गंतव्य और सिटी एस्केप्स का आकर्षक मिश्रण होगा – ताकि यात्रियों को साल के अंत की छुट्टियों के लिए नई प्रेरणा मिल सके। ‘ट्रैवल का मुहूर्त’ का पहला संस्करण 29 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक चलेगा।

इस अवधि में एमएमटी ब्लैक (MMTBLACK) मेंबर्स को एक्सक्लूसिव अर्ली एक्सेस मिलेगा, जबकि हर शुक्रवार ब्लैक फ्राइडे डील्स और प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 9:00 बजे तक उपलब्ध लाइटनिंग ड्रॉप्स जैसी सीमित इन्वेंटरी ऑफ़र पेश की जाएँगी। पूरे अभियान के दौरान प्रमुख बैंक पार्टनर्स जैसे ऐक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचएसबीसी बैंक हर सप्ताह विशेष छूट प्रदान करेंगे। वीज़ा और रुपे नेटवर्क पार्टनर्स हैं। अभियान की शुरुआत एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर 2 नवंबर 2025 तक 15 प्रतिशत तक के त्वरित डिस्काउंट के साथ होगी।

मेकमायट्रिप के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने कहा, “ट्रैवल का मुहूर्त यात्रा श्रेणी में अपनी तरह की एक अनूठी पहल है, जिससे यात्रियों और हमारे पार्टनर्स – दोनों को लाभ मिलेगा। भारत के अग्रणी ट्रैवल प्लेटफॉर्म के रूप में, हम ऐसे इकोसिस्टम को एक साथ लाने की स्थिति में हैं जो यात्रियों को असाधारण वैल्यू प्रदान करता है। अपने पार्टनर्स के सहयोग से, हम छुट्टियों की योजना बनाने की प्रक्रिया को यात्रा जितनी ही रोमांचक और प्रेरणादायक बनाना चाहते हैं।

‘ट्रैवल का मुहूर्त’ की शुरुआत का समय भारतीय यात्रियों के ट्रैवल प्लानिंग पैटर्न से मिली जानकारियों पर आधारित है। मेकमायट्रिप पर देखे गए बुकिंग ट्रेंड्स के अनुसार, कई यात्री यह मानकर अपनी यात्रा पहले ही तय कर लेते हैं कि दिसंबर तक अच्छे विकल्प खत्म हो सकते हैं और किराए बढ़ सकते हैं। आँकड़ों के अनुसार, करीब 30 प्रतिशत यात्री नवंबर तक अपनी बुकिंग पूरी कर लेते हैं। अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के लिए यह प्रवृत्ति और पहले शुरू हो जाती है, जहाँ अक्टूबर के महीने में बुकिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जाती है।

आज भारतीय यात्री पहले से ही अपनी छुट्टियों की योजना बनाने लगे हैं, क्योंकि उन्हें भरोसा है कि समय रहते योजना बनाने से बेहतर विकल्प और किफायती दरें मिल सकती हैं। इस सोच ने भारत में एक समर्पित ट्रैवल प्लानिंग सीज़न की नींव रखी है। ‘ट्रैवल का मुहूर्त’ इसी प्रवृत्ति को सशक्त बनाने और इसे भारत के अपने वार्षिक ट्रैवल प्लानिंग अवसर के रूप में स्थापित करने का प्रयास है।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights