“भारत महोत्सव : जर्नी फॉर हेल्थ, वेल्थ एंड प्रॉस्पेरिटी” ,सैफ शॉप के मंच से दिया गया संस्कार और आत्मनिर्भरता का संदेश

“भारत महोत्सव : जर्नी फॉर हेल्थ, वेल्थ एंड प्रॉस्पेरिटी” ,सैफ शॉप के मंच से दिया गया संस्कार और आत्मनिर्भरता का संदेश
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / देहरादून डेस्क । “भारत महोत्सव – जर्नी फॉर हेल्थ, वेल्थ एंड प्रॉस्पेरिटी” कार्यक्रम का आयोजन सैफ शॉप (Safe Shop) के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद खंडूड़ी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाजसेवी एवं पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य स्वास्थ्य, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की दिशा में लोगों को प्रेरित करना था। सैफ शॉप के माध्यम से हजारों लोगों ने अपनी जिंदगी में आर्थिक और सामाजिक बदलाव लाया है। संगठन का मूल सिद्धांत है – “पहले स्वयं उत्पादों का उपयोग करें और फिर उनके अनुभव से दूसरों को प्रेरित करें।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सैफ शॉप न केवल ब्रांडेड उत्पादों को प्रमोट कर रहा है बल्कि लोगों को डिजिटल माध्यम से धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से भी जोड़ रहा है। इस मंच के जरिए श्रीमद्भागवत गीता, संपूर्ण हनुमान, रामायण और मंत्र उपासना जैसे ग्रंथों के संदेशों को लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है।

संगठन का लक्ष्य है – उत्तराखंड के 16 लाख घरों तक संस्कार और आत्मनिर्भरता का संदेश पहुंचाना। कार्यक्रम में बाल कलाकार हे नंदा है गोरा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया।

इस मौके पर गंभीर नेगी, विनय सिंदरी, मदन सिंह गुसाईं, धीरेन्द्र बिष्ट, ऊषा पुंडीर, जगत सिंह पुंडीर सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वक्ताओं ने कहा कि सैफ शॉप का उद्देश्य केवल व्यवसाय नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है। हर घर में संस्कार आए — यही हमारा लक्ष्य है।

 

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights