बीएसएनके न्यूज संवाददाता / देहरादून डेस्क। इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए एमजी मोटर और टाटा पावर ने देहरादून, उत्तराखण्ड में 50 किलोवॉट सुपरफास्ट पब्लिक ईवी चार्जिंग पॉइन्ट्स की स्थापना की है। 25 नवम्बर को डीलर प्रिंसिपल रजित गर्ग की मौजूदगी में एमजी डीलरशिप में ईवी चार्जिंग पॉइन्ट्स का उद्घाटन किया गया। मनोज कुमार, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा संरक्षण के इन्चार्ज, उत्तराखण्ड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेन्सी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे।
25 किलोवॉट, 30 किलोवॉट, 50 किलोवॉट और 60 किलोवॉट के डीसी सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशनों के साथ राष्ट्रीय चार्जिंग प्रणाली को सशक्त बनाने के एमजी मोटर के मिशन के तहत यह कदम बढ़ाया गया है। अब तक यह कार निर्माता देश के 41 शहरों में 44 सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना कर चुका है, जो एक ऑटो ओईएम के द्वारा सबसे बड़ा आंकड़ा है।
देहरादून का यह चार्जिंग स्टेशन उन सभी ई-वाहनों के लिए आसान- निःशुल्क चार्जिंग उपलब्ध कराएगा, जो सीसीएस फास्ट-चार्जिंग मानकों के अनुकूल हैं। भारत के पहले प्योर इलेक्ट्रिक एसयूवी-एमजी ज़ैडएस ईवी-को सुपरफास्ट चार्जिंग स्टेशन के साथ 40 मिनट के अंदर 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
अपने सीएएसई (कनेक्टेड, ऑटोनोमस, शेयर्ड और इलेक्ट्रिक) सिस्टम के मद्देनज़र, एमजी मोटर ने अपने चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर को देहरादून तक बढ़ाया है। उत्तराखण्ड के इस शहर को सशक्त ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कद के लिए जाना जाता है।
ईवी चार्जिंग के लिए व्यापक इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए टाटा पावर ने ईज़ैड चार्ज ब्राण्ड के तहत 180 शहरों में 1000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइन्ट्स लगाए हैं, साथ ही इसका डिजिटल प्लेटफॉर्म उपभोक्ताओं को आसान एवं बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है। पब्लिक ईवी चार्जिंग स्टेशनों का यह नेटवर्क कार्यालयों, मॉल्स, होटलों, रीटेल आउटलेट्स एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मौजूद है, जहां टाटा पावर के उपभोक्ता ईवी चार्जिंग का आधुनिक और आसान अनुभव पा सकते हैं। साथ ही साथ स्वच्छ परिवहन में भी योगदान दे सकते हैं।
टाटा पावर का ईज़ैड चार्ज इकोसिस्टम पब्लिक चार्जर्स, कैप्टिव चार्जर्स, बस/ फ्लीट चार्जर्स और होम चार्जर्स की सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला को कवर करता है। कंपनी ने ईवी चार्जिंग के उपभोक्ताओं के लिए सशक्त सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म भी विकसित किया है और अपने उपभोक्ताओं को चार्जिंग का आसान एवं सरल अनुभव प्रदान करने के लिए मोबाइल ऐप्लीकेशन (टाटा पावर ईज़ैड चार्ज) भी पेश किया है। यह अपनी तरह का अनूठा ऐप है जो ईवी चार्जिंग स्टेशनों की लोकेशन पता लगाने, ईवी चार्ज करने तथा ऑनलाईन बिल भुगतान में मदद करता है।