बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। जय मींगेश्वर महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मैच एमएमसीसी ने रोमांचक मुकाबले में अपने नाम किया।
बृहस्पतिवार को मींग नारायण मंदिर में चल रहे जय मींगेश्वर महादेव क्रिकेट टूर्नामेंट का फायनल बीएमसीसी ईडा और एमएमसीसी मींग के बीच खेला गया।
बीएमसीसी ईडा ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 136 रन बनाए।ईडा की ओर से मोहित ने 19 गेंदों में सर्वाधिक 35 रन तथा मुन्नू ने 13 गेंदों में 23 रनों का योगदान दिया।एमएमसी सी की तरफ से पवन कठैत ने 3 ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
दूसरी पारी में खेलने उतरी एम एमसीसी की टीम ने 13 ओवरों में 6 विकेट खोकर फायनल मैच अपने नाम कर लिया।मींग की ओर से सुबोधित ने 25 गेंदों में 49 रनों की शानदार पारी खेली जबकि नवीन रावत ने 13 गेंदों में 30 रनों की नाबाद धमाकेदार पारी खेली।
ईडा की ओर से गुड्डू ने दो ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। टूर्नामेंट के विजेता टीम को 82 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को 26 हजार रुपए का ट्राफी के साथ नगद पुरस्कार दिया गया। फायनल का मैन आफ द मैच सुबोधित को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज ईडा टीम के सूरज रहे। प्रतियोगिता में कुल 42 टीमों ने भाग लिया।
विजेता और उपविजेता टीमों को ग्राम प्रधान सरीता देवी,कर्ण सिंह रावत, सुजान सिंह रावत,कुंवर सिंह, देशराज रावत,संदीप पटवाल,ममंद मींग, भरत सिंह, गोविंद सिंह,जयकृत सिंह, क्षेपंस मंजीत कठैत, संदीप कठेत, जयदीप रावत,आकाश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला आदि ने चमचमाती ट्रॉफी और नगद पुरस्कार दिया।
अंपायरिंग भगवती प्रसाद सती एवं भगवती बरमोला ने की तथा पवन बिष्ट स्कोरर रहे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक