बीएसएनके न्यूज डेस्क। ‘इंडियन जॉब’ यूट्यूब नाम के एक चैनल द्वारा दावा किया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं को 2 लाख 20 हजार रुपए देने जा रही है,यह दावा फेक है।
केंद्र सरकार द्वारा देश की महिलाओं को आर्थिक सहायता दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा गया है कि केंद्र सरकार पीएम नारी शक्ति योजना के तहत देश की महिलाओं को 2.20 लाख रुपये का लोन दे रही है।
जिसे पूरी सरकार की ओर से पूरी तरह से फर्जी बताया जा रहा है। इस फेक मैसेज में महिलाओं से फाइनेंशियल हेल्प लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने को कह रहा है। आइए आपको बताते हैं कि पीआईबी के इस फैक्ट चेक में क्या कहा गया है।
‘इंडियन जॉब’ नामक #YouTube चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए देने जा रही है।#PIBFactCheck
▶️यह दावा #फर्जी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है। pic.twitter.com/FL3Ji8Oydc
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 6, 2022
फेक है पूरा मैसेज
इस फर्जी मैसेज का भंडाफोड़ करते हुए पीआईबी ने कहा है कि यह मैसेज फेक है। पीआईबी ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ऐसी किसी सहायता की घोषणा नहीं की गई है।
‘इंडियन जॉब’ यूट्यूब नाम के एक चैनल द्वारा दावा किया है कि केंद्र सरकार ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत सभी महिलाओं को 2 लाख 20 हजार रुपए देने जा रही है, यह दावा फेक है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है। पीआईबी समय-समय पर सलाह देता है कि लोगों को वायरल मैसेज के रूप में भेजे जा रहे ऐसे किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए।