बीएसएनके न्यूज डेस्क/स्पोर्ट्स :- कूल्हे की चोट से परेशान रहे स्पेन के नडाल ने लगभग 12 माह इस टूर्नामेंट में युगल मैच के जरिए कोर्ट पर वापसी की। हालांकि उन्हें युगल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन एकल में उन्होंने पहले दौर में पूर्व अमेरिकी ओपन विजेता डोमनिक थिएम को हराया।
12 माह बाद कोर्ट पर वापसी कर रहे राफेल नडाल का ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में शानदार सफर जारी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जेसन कुबलर को आसानी से 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उनका मुकाबला एक और स्थानीय खिलाड़ी जॉर्डन थांप्सन से होगा। 2009 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण की विजेता बेलारूस की 34 वर्षीय विक्टोरिया अजारेंका ने फ्रांस की क्लारा बुरेल को 7-5, 6-2 से हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।
बीते वर्ष कूल्हे की चोट से परेशान रहे स्पेन के नडाल ने लगभग 12 माह इस टूर्नामेंट में युगल मैच के जरिए कोर्ट पर वापसी की। हालांकि उन्हें युगल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन एकल में उन्होंने पहले दौर में पूर्व अमेरिकी ओपन विजेता डोमनिक थिएम को हराया। गुरुवार को उन्हें कुबलर को हराने में कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने चार एस लगाए और कुबलर की चार बार सर्विस तोड़ी। 2017 के विजेता ग्रिगोर दिमित्रोव ने डेनियल आल्टमेयर को 6-1, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
2012 और 2013 की ऑस्ट्रेलिय ओपन चैंपियन अजारेंका अंतिम-8 में 2017 की फ्रेंच ओपन विजेता लातविया की जेलेना ओस्टापेंको से भिड़ेंगी। ओस्टापेंकों ने तीन बार यह टूर्नामेंट जीत चुकी कैरोलिन प्लिसकोवा को 6-2, 4-6, 6-3 से पराजित किया। प्लिसकोवा यहां पिछले 10 मैचों से अपराजित थीं और पिछले दौर में उन्होंने मां बनने के बाद वापसी कर रहीं नाओमी ओसाका को हराया था।
सबालेंका, रिबाकीना भी जीतीं
सर्वोच्च वरीय बेलारूस की आर्यन सबालेंका और दूसरी वरीय कजाखस्तान की एलीना रिबाकीना ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सबालेंका ने चीन की झू लिन को 6-1, 6-0 और रिबाकीना ने भी एलिस मर्टेंस को इसी अंतर से पराजित किया।