नैनीताल हाई कोर्ट का विधानसभा चुनाव टालने से इनकार, कहा- ये हमारा काम नहीं

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नैनीताल डेस्क। चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा। 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नैनीताल हाई कोर्ट ने चुनाव टालने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि चुनाव टालना हमारा काम नहीं है। नैनीताल हाई कोर्ट में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोर्ट में चुनाव टालने की मांग की गई थी। उत्तराखंड के नैनीताल हाई कोर्ट ने कहा कि चुनाव टालना कोर्ट का काम नहीं है। उत्तराखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय कुमार मिश्रा  ने टिप्पणी करते हुए कहा कि चुनाव स्थगित करना न्यायालय का काम नहीं है। हाई कोर्ट ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग ने पहले ही कुछ निर्देश जारी किए हैं। उत्तराखंड के नैनीताल हाई कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग एक ऐसी संस्था है जो अद्वितीय है, चुनाव आयोग सराहनीय कार्य कर रहा है।

चुनाव आयोग हालात देखकर जारी करेगा गाइडलाइन
सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग के वकील शोभित सहरिया ने कोर्ट को बताया कि चुनावी राज्यों में 15 जनवरी तक शारीरिक रैलियों पर पहले ही प्रतिबंध लगा दिया गया हैं। चुनाव आयोग के वकील के कहा कि चुनाव आयोग द्वारा स्थिति का जायजा लेने के बाद आगे के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

दूसरे चरण में होंगे चुनाव
उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. हाल ही में चुनावों के तारीखों की घोषणा हुई है। सात चरणों में यह चुनाव पूरे होंगे। लेकिन उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में यह चुनाव सभी सीटों पर दूसरे चरण में होगा। 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तराखंड में 14 फरवरी को 70 विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा, 10 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights