बीएसएननके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। नारायणबगड़ पुलिस, स्थानीय लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक बीमार वृद्ध महिला को उपचार के लिए श्रीनगर भेजने की व्यवस्था की है।
उल्लेखनीय है कि बहुत महीनों से डुंगरी गांव की प्यारी देवी पत्नी स्वर्गीय शंकरूलाल 70 वर्षीय असाहाय बृद्ध महिला नारायणबगड़ बाजार में बीमारी की हालत में दर-दर भटकने के लिए मजबूर थी और नारायणबगड़ के व्यवसायियों के रहमो-करम पर थी।
इन्हीं कुछ दिनों पहले इस वृद्ध महिला को सड़क पर पड़ी होने के कारण अज्ञात वाहन ने कुचल डाला था। जिसमें महिला के दोनों पैर बुरी तरह जख्मी हो गए थे। सरकारी अस्पताल नारायणबगड़ के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी वृद्धा का लगातार उपचार किया।
परंतु अब महिला के पैरों में फ्रैक्चर होने की दशा में उनका इलाज यहां पर होना संभव नहीं था,लेकिन असहाय महिला का आगे हायर सेंटर में इलाज में तीमारदार न होने की समस्याएं आ खडी हुई थी।
ऐसे में नवगांव निवासी संदीप कुमार सोनी ने महिला को उपचार के लिए श्रीनगर ले जाने का बीड़ा उठाया तो पुलिस चौकी प्रभारी नवीन सिंह नेगी इसमें आर्थिक सहायता के लिए आगे आए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ नवीन चन्द्र डिमरी,फार्मेसिस्ट जगजीत सिंह नेगी ने महिला की हमेशा इलाज व भोजन की सहायता करते हुए सोमवार को श्रीनगर तक सरकारी वाहन उपलब्ध कराने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक
