नारायणबगड़ व्यापार संघ ने हर घर तिरंगा फहराने के आह्वान के साथ बाइक व कार रैली का किया आयोजन

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। नारायणबगड़ व्यापार संघ,समाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने 20 किलोमीटर के दायरे में हर घर तिरंगा फहराने के आह्वान के साथ बाइक व कार रैली का आयोजन किया।

बुधवार को नारायणबगड़ में पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता दलीप सिंह नेगी के दिशा निर्देशन में सैकड़ों व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने नारायणबगड़ बाजार के विभिन्न हिस्सों सहित तीन बड़े बाजारों का लगभग बीस किलोमीटर की दूरी तय करते हुए हर घर तिरंगा फहराने के लिए कार व बाइक रैली निकालकर जनजागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित किया।

जनजागरण रैली के आयोजक दलीप सिंह नेगी ने कहा कि देश के सभी बुद्धीजीवी एवं देश प्रेम से ओतप्रोत नागरिक इस बार गांव गांव व घर घर जाकर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्र भारत के वीर महानायकों के संघर्षों की गाथाओं को अमर बनाने और राष्ट्र तथा राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा का महत्व बताया जा रहा है। कहां कि इसलिए हर दिन कोई न कोई हर माध्यम से हर घर तिरंगा फहराने के अभियान का आह्वान कर रहे हैं।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, जयवीर बुटोला, मनवीर बिष्ट, दर्शन नेगी, दिगपाल सिंह,मन्नु मनराल, त्रिलोक रावत, रिंकू नेगी, रणजीत सिंह नेगी, मन्नू सिनवाल, हुकुम सिंह, सागर दिनेश आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights