बीएसएनके न्यूज डेस्क/अंतरराष्ट्रीय :- इस्राइली सेना लगातार गाजा पट्टी में अपने जमीनी हमले का विस्तार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस्राइल के रक्षा बलों ने वेस्ट बैंक में स्थित एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिसमें कम से कम छह फलस्तीन मारे गए।
हमास और इस्राइल के बीच दो माह से अधिक समय से जंग जारी है। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के हजारों लोगों की मौत हो गई है। जहां इस्राइल ने हमास को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया है। वहीं, अब आतंकी समूह भी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। फिलहाल न तो जंग की रफ्तार कम हो रही है और न ही लोगों की जान की परवाह की जा रही है। एक तरफ, इस्राइली सेना लगातार गाजा पट्टी में अपने जमीनी हमले का विस्तार कर रही है। बताया जा रहा है कि इस्राइल के रक्षा बलों ने वेस्ट बैंक में स्थित एक शरणार्थी शिविर पर हमला किया, जिसमें कम से कम छह फलस्तीन मारे गए। वहीं दूसरी ओर, लेबनान की ओर से दागे गए रॉकेटों के कारण बुधवार को उत्तरी इस्राइल में बार-बार सायरन बजने लगे। इससे जंग और बढ़ गई।
इस्राइल के शीर्ष जनरल ने संकल्प लिया कि देश की सेना हिजबुल्ला आतंकवादी समूह से लड़ने के लिए तैयार है। गौरतलब है, हमास ने गाजा से सात अक्तूबर को अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दाग दिए थे। यही नहीं, हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस आए थे और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए थे। इस दौरान कई इस्राइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया गया। इस्राइल और फलस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 21000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 20,900 मौतों की जानकारी सामने आई है।
1. इस्राइली बल तीनों-जमीन, समुद्र और वायु तरीके से गाजा पर हमले कर रहा है। इस हमले में फलस्तीन अधिकारियों ने दर्जनों और मौतों की सूचना दी है। इस्राइली विमानों ने मध्य गाजा के अल नुसीरात में तीन हमले किए, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, उसके कर्मचारियों ने खान यूनिस और मध्य क्षेत्र में भारी हमलों से हजारों लोगों को पैदल, गधों या कारों में भागते देखा था। बुधवार को कहा गया कि सड़क के किनारे अस्थायी आश्रय बनाए जा रहे हैं।
4. इस्राइली सेना ने गाजा के कई अस्पतालों के अंदर और उसके आसपास हमास की सुरंगों के होने का दावा किया है। इस्राइली रक्षा बलों का कहना है कि रंतिसी अस्पताल सिर्फ एक और आतंकवादी गढ़ है, जिसका उपयोग इस्राइलियों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए पूरे गाजा में आतंकवादियों और हथियारों को जोड़ने व स्थानांतरित करने के लिए किया जाता है।