मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग (नारायणबगड़) के छात्र संघ चुनावों में निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी

मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग (नारायणबगड़) के छात्र संघ चुनावों में निर्विरोध चुने गए पदाधिकारी
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / नारायण बगड़,चमोली डेस्क। मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय मींग (नारायणबगड़) के छात्र संघ चुनावों में निर्विरोध चुने गए पदाधिकारीयों ने एनएसयूआई संगठन के बैनर तले महाविद्यालय से नारायण बगड़ मुख्य बाजार होते हुए परखाल तिराहे तक विजय जुलूस निकालकर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थन में नारेबाजी की।

मगन लाल शाह राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़ में छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई समर्थित अध्यक्ष पद पर काजल जग्गी,उपाध्यक्ष कृष्णा, महासचिव ऋतु,सहसचिव गुंजन,कोषाध्यक्ष रंजना रावत तथा विश्व विद्यालय प्रतिनिधि राजवर्धन सिंह बुटोला निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।शनिवार को महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों के समर्थन में विजय जुलूस निकाला ।

छात्रों का विजय जुलूस महाविद्यालय से मुख्य बाजार होते हुए परखाल तिराहे के साथ मींगगधेरा,पंती, नारायणबगड़,हरमनी और कुलसारी तक पहुंचा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विरेन्द्र सिंह,निर्वाचन अधिकारी सुश्री मोनिका,सहनिर्वाचन अधिकारी सूरज कुडि़याल ने छात्र संघ के सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights