Home उत्तराखण्ड ओलंपस हाई स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला एवं...

ओलंपस हाई स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता

बीएसएनके न्यूज डेस्क / देहरादून। ओलंपस हाई ने स्कूल परिसर में 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंधन निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया।

इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता एवं हिन्दी निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं की घोषणा की गई, जिसमें ग्रुप ए (कक्षा 3 और 4) में, पहला स्थान अद्विता बडोनी ने हासिल किया, जबकि दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः काव्य जैन और आराध्या राजपूत को दिया गया। ग्रुप बी (कक्षा 5 और 6) में, सिद्धांत जैन को पहला स्थान दिया गया, दूसरा पुरस्कार नवल कुमार को दिया गया और तीसरा स्थान रिद्धि गोयल को दिया गया। ग्रुप सी (कक्षा 7 और 8) में, आदित्य राज पहले स्थान पर रहे, जबकि अभिजीत रावत और कपिश मंद्रवाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

हिंदी निबंध प्रतियोगिता में अद्वाय केशव को प्रथम पुरस्कार, वेदिका नौटियाल को द्वितीय पुरस्कार और विवान गुरुंग व गर्वित आहूजा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर प्रबंधन निदेशक ने छात्रों को एक नए, बेहतर और मजबूत भारत के निर्माण के लिए सामाजिक परिवर्तन का अग्रदूत बनने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के हेड बॉय क्षितिज गुहा और हेड गर्ल तेजस्वी धीमान ने भी भाषण दिए, जिनमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान, देशभक्ति गीत ‘जग में भारत देश हमारा’ और ‘शुभ दिन आओ’ गीत पर छात्रों द्वारा नृत्य प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षक किशले शाह और छात्रों के साथ स्कूल के प्रबंधन निदेशक द्वारा देशभक्ति गीत ‘हम हिन्दुस्तानी’ और ‘कंधो से मिलते हैं कंधे’ का गायन प्रस्तुति रहा।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या डॉ. अनुराधा पुंडीर मल्ला के संबोधन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ कार्यक्रम के आयोजन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की।