बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। चमोली गढ़वाल प्रखंड के गांव से लापता हुई युवती का छः दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन किए जाने की गुहार लगाई है।
मींग गांव के भरतभूषण ने थाना थराली में अपनी पुत्री की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कर कहा है कि बीती 27 नवंबर की देर शाम को उनकी 26 वर्षीय पुत्री रुचिता बिना बताए घर से कहीं चली गई है जो कि मानसिक रूप से बीमार है ।
परिचितों और रिश्तेदारों के यहां भी काफी ढूंढ खोज के बाद भी उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने 29 नवंबर को थराली थाने में पुत्री की गुमशुदगी दर्ज की है।
थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने इस सिलसिले में टीम गठित कर लापता युवती की खोजबीन शुरू कर दी है। युवती के माता पिता और परिजन इस तरह मानसिक रूप से बीमार रुचिता के लापता होने से परेशान हैं । उन्होंने ने आम लोगों से उक्त लापता युवती किसी को कहीं भी दिखाई दे तो थाना थराली को सूचित करने की गुहार भी लगाई है।
रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक