77वें गणतंत्र दिवस पर नारायणबगड़ में देशभक्ति का उत्सव, विद्यालयों व बाजारों में दिखा उल्लास

77वें गणतंत्र दिवस पर नारायणबगड़ में देशभक्ति का उत्सव, विद्यालयों व बाजारों में दिखा उल्लास
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / चमोली डेस्क। 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर संपूर्ण जनपद में हर्षोल्लास के साथ धूम रही…जहाँ जनपद के सभी विद्यालयों के छात्र -छात्राओं ने प्रभात रैली निकालकर भारत माता और संविधान के जयकारे लगाकर इस अवसर का देशभक्ति के भाव से जश्न मनाया।

इसी क्रम में 77 वें गणतंत्र के अवसर पर नारायणबगड में भी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने तो बाजार में व्यापारियों ने भी इस ऐतिहासिक क्षणों को हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को मिठाइयाँ बांटते हुए बधाई और शुभकामनायें दीं।

जीजीआईसी नारायणबगड में हुए कार्यक्रम में छात्राओं ने राष्ट्र भक्ति के जोशीले गीतों के साथ-साथ एक से बढकर नाटकों तथा लोक संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां देकर लोगों की खूब तालियां बटोरी।

यही नहीं बल्कि जीजीआईसी की छात्राओं के एक देशभक्ति गीत पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सामुहिक रूप से उनका बखूबी साथ दिया और इसके साथ पूरा विद्यालय परिसर राष्ट्र प्रेम मय हो गया और सभी झूमने लगे।

कार्यक्रम के समापन पर कक्षा बारहवीं की छात्रा महक सती जो कि विगत वर्षों विद्यालय की जनरल मोनिटर रही। उसने अपना जनरल मॉनिटर का बैज जूनियर छात्राओं को सौंपा और उन्हें शुभकामनायें दीं। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशवर सिंह भंडारी ने महक सती सहित अन्य छात्राओं को विभिन्न विधाओं में अवल्ल रहने के लिए मेडल और स्मृति चिंह्न भेंट करते हुए सम्मानित किया।

इस मौके पर शिक्षक मिथिलेश सती,अजय नेगी, चंद्रप्रकाश गौड,महिपाल नेगी,शिक्षिका पुष्पा कनवासी,इंदु नेगी,अंतिका केष्ठवाल,निशा असवाल,नेहा बिष्ट,रेखा तोपवाल आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights