डॉक्टर की अनुपस्थिति पर डीएम ने की कार्यवाही,एक दिन का वेतन काटने व सर्विस ब्रेक के दिये निर्देश

डॉक्टर की अनुपस्थिति पर डीएम ने की कार्यवाही,एक दिन का वेतन काटने व सर्विस ब्रेक के दिये निर्देश
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज / चमोली। भारत सरकार से कोविड से सबंधित प्राप्त एडवाइजरी के क्रम में आज गुरुवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जनपद चमोली में कोविड से सम्बंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला अस्पताल सहित जिले के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरो से उनके यंहा बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर,कोविड जांच किट,मास्क पर्याप्त मात्रा में होने कि जानकारी ली और आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए कि इनफ़्लूइंजा से बीमार संदिग्ध पेसेंट का नाम, मोबाइल नंबर, पता, उनकी संख्या व उनकी ट्रेवल हिस्ट्री नोट करें, उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में रैपिड एंटीजेन जाँच किट उपलब्ध करवाये। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रो में ऑक्सीजन सिलेंडर, पल्स ऑक्सीमीटर की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पीएचसी देवाल के डॉक्टर विजय वृत्त को अस्पताल से अनुपस्थित पाए जाने और अपने दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण उनके एक दिन का वेतन काटने और सर्विस ब्रेक करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता और वर्चुअल माध्यम से जिले के सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टर जुड़े रहें।

रिपोर्ट – प्रदीप लखेड़ा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Leave a Comment

Leave a Comment