भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यालय में ध्वज फहरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से एक दूसरे को दी बधाइयाँ 

Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। भाजपा का स्थापना दिवस पर भाजपा कार्यालय में ध्वज फहरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास से एक दूसरे को बधाइयाँ दीं। अवसर पर ब्लाक सभागार में मंडल अध्यक्ष एम एन चंदोला की अध्यक्षता मेंआयोजित कार्यक्रम में विधायक भूपालराम टम्टा ने शिरकत करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अपनी जीत पर सभी का धन्यवाद अदा किया।

बुधवार सुबह यहां पार्टी कार्यालय में झंडा रोहण करने के बाद विजयी जलूस के रूप में रैली निकाल कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय के लिए कूच किया।यहां ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के लोगों ने विधायक का फूल मालाओं से स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा के थराली विधानसभा चीफ इलैक्शन एजेंट दलीप सिंह नेगी व पदाधिकारियों ने उन बूथों की समीक्षा के लिए बूथ अध्यक्षों से विचार विमर्श किए जिन बूथों पर उनका मत प्रतिशत कम रहे। ऐसे बूथों की कमजोरियों पर चर्चाएं कर आगे के लिए रूपरेखा तैयार की गई,और तीन ऐसे बूथों को पुरस्कार के चैक भेंट कर सम्मानित भी किए गए जिनके बूथों पर पहले की अपेक्षा इस बार मत प्रतिशत अधिक रखने में भाजपा कार्यकर्ता कामयाब रहे।इस दौरान थराली विधायक भूपालराम टम्टा ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए जनता की समस्याओं के लिए निरंतर प्रयास करते हुए समाधान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक हरपाल सिंह नेगी,मंडल प्रभारी नंदी कुनियाल,ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह,भाजयुमो जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी,पुरूषोत्तम सती,सुदर्शन कनेरी,कर्ण सिंह रावत,भगवती सती,महेंद्र सती,अनिल नेगी,रामानंद भट्ट,आशा रावत,सुशीला देवी,ममता राणा,दलवीर सिंह,रघुनाथ सिंह,बीरेंद्र सिंह,मनोज बिष्ट,आदि भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरोप सिंह सिनवाल ने किया।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights