Home उत्तराखण्ड चैत्र नवरात्र और हिंदू नव संवत्सर वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुंदर...

चैत्र नवरात्र और हिंदू नव संवत्सर वर्ष पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सुंदर झांकी निकलकर लोगों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दीं

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़ चमोली। चैत्र नवरात्र और हिंदू नव संवत्सर वर्ष के शुभारंभ पर सरस्वती शिशुमंदिर के भाई -बहिनों तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में सुंदर झांकी के साथ पथ प्रर्दशन कर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

नारायणबगड़ में शनिवार को चैत्र नवरात्र और हिंदू नव संवत्सर 2079 के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर ने पूरे बाजार में शानदार झांकी सजाकर पथ संचालन किया । आरएसएस के जिला बौद्धिक प्रमुख राम प्रसाद मैठाणी व स्वयं सेवकों,शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं,स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारतीय परिधानों में सजकर हिंदू संस्कृति का आह्वान करते हुए भारत माता की जय एवं वंदेमातरम के उद्घोष करते हुए हिंदू नव संवत्सर का स्वागत किया।

पूरे नगर में पथ प्रदर्शन के उपरांत सभी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एकत्र हुए। जहाँ नन्हें -मुन्नों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य राजेंद्र बिष्ट ने किया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि हिंदू नव संवत्सर को मनाए जाने को हासिये पर धकेलने में विदेशी आक्रांताओं ने अपनी पाश्चात्य संस्कृति को हिंदुस्तान पर थोपने में बहुत बडी सफलता प्राप्त की थी,जिसे अब भूलकर हिंदू रीति रिवाजों और नव संवत्सर को मनाने की परंपरा को फिर से बढावा देने की जरूरत है।

वक्ताओं ने कहा कि हिंदू नव संवत्सर चैत्र माह के नवरात्र के प्रथम दिन से प्रारम्भ होता है जब प्रकृति भी रंग बिरंगे फूलों व हरियाली से लकदक होकर स्वागत के लिए आतुर रहती है। सभी वक्ताओं ने कहा कि ऐसी समृद्ध संस्कृति को त्याग कर हमने पाश्चात्य संस्कृति को अपनाया है जिसे अब फिर से स्थापित करने की जरुरत है।

कार्यक्रम में शिशु मंदिर के प्राचार्य राजेन्द्र सिंह बिष्ट,धीरेंद्र बुटोला,रणजीत राणा,एमएन चंदोला,भगवती सती,गंगासिंह, नवीन सिलाडी,शकुंतला बुटोला, रेखा नेगी,स्नेहलता,मनवीर सिंह,विनोद मलेठा,जयानंद आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक