खंड विकास अधिकारी मदन सिंह की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई

#विकासखंडनारायणबगड़ #विकास खंड नारायणबगड़ #DevelopmentBlockNarayanbagad
Picture of BSNK NEWS

BSNK NEWS

स्थानीय संपादक/ नारायणबगड़ चमोली । 37 सालों की ग्राम विकास विभाग की सेवा करने के बाद आज विकास खंड नारायणबगड़ के खंड विकास अधिकारी मदन सिंह अंततः सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर विकास भवन सभागार में ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में जनप्रतिनिधियों,ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों और स्थानीय जनता ने बड़ी संख्या में भाग लेकर खंड विकास अधिकारी मदन सिंह को फूल मालाओं,पुष्प गुच्छ,शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी ने खंड विकास अधिकारी मदन सिंह के कार्यकाल को विकास खंड नारायणबगड़ के लिए स्वर्णिम काल बताया।इसके बाद अपने संबोधन में मदन सिंह ने कहा कि उनको यहां पर जनप्रतिनिधियों और कर्मचारियों व जनता का अभूतपूर्व सहयोग मिला, जिससे वे यहां पर अपनी जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने में सफल हो सके। इसके लिए उन्होंने सभी का शुक्रगुजार किया।इस अवसर पर बहुत सारे उपस्थित लोग भावुक भी हो गये।

विदाई समारोह में खंड विकास अधिकारी के बड़े भाई प्रसन्न सिंह,दीपक कुमार,प्रमोद कुमार, रणजीत सिंह, विनोद, खंड विकास अधिकारी थराली अशोक शर्मा,सहायक विकास अधिकारी पंचायत प्रेमसिंह रावत, सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट,बीरेंद्र सिंह रावत,संजय नेगी,निशा रावत,गंगा सिंह गुसाईं,विपिन सेमवाल,अरविंद डिमरी,महावीर मिंगवाल,हरीश जोशी,अन्नू भंडारी,नरेंद्र सिंह, अंकित रावत,अरुण, मानवेन्द्र सहित बड़ी संख्या में लोग विदाई समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चंद्र मैखुरी ने किया।

रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा

BSNK NEWS
Author: BSNK NEWS

Verified by MonsterInsights