Home उत्तराखण्ड मार्कंडेय महापुराण भागवत यज्ञ के छठवें दिन भागवत कथा का श्रवण करने...

मार्कंडेय महापुराण भागवत यज्ञ के छठवें दिन भागवत कथा का श्रवण करने के लिए क्षेत्र से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। विनायक गांव में मार्कंडेय महापुराण भागवत यज्ञ के छठवें दिवस में भागवत कथा का श्रवण करने के लिए क्षेत्र से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

बुधवार को विनायक गांव में भागवत कथा के आचार्य व्यास शिव प्रसाद सती मार्कंडेय महापुराण के विभिन्न कथाओं का सुंदर वाचन करते मार्कंडेय महापुराण में देवी देवताओं की मूर्तियों की स्थापना करने की विधियां बताई।कथा के बीच में सुमधुर संगीत की स्वर लहरियों से उपस्थिति जनसमुदाय ने आंनद लिया। मूर्तियों के रहस्य के बारे में आचार्य व्यास ने बताया और कहा कि मार्कंडेय महापुराण भागवत यज्ञ का आयोजन मूर्तियों को स्थापित करने के लिए किया जाता है।

कहा कि जो विशाल मूर्ति यहां पर नव निर्मित भव्य मंदिर में बृहस्पतिवार को प्राण प्रतिष्ठा कर विधिविधान के साथ मंदिर के गर्भगृह में स्थापित की जायेगी। बताते चलें कि विनायक गांव में मां सिंह भवानी का पौराणिक मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य संपन्न होने के बाद जयपुर से मां सिंह भवानी,गोलज्यू महाराज और काल भैरव की विशाल मूर्तियां लाई गई है जिनकी मंदिर स्थापना करने के लिए मार्कंडेय महापुराण भागवत यज्ञ का आयोजन किया गया है।

बृहस्पतिवार के दिन तीनों मूर्तियों की मंदिर में विधिविधान के साथ स्थापना की जायेगी तथा क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। बुधवार को भागवत कथा में देवाल ब्लाक के क्षेपं प्रमुख दर्शन सिंह दानू,संदीप पटवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष नारायणबगड़ जयवीर कंडारी, व्यापार संघ अध्यक्ष थराली संदीप रावत,लोक गायक प्रदीप बुटोला आदि बड़ी संख्या में अतिथियों ने शिरकत की।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान हेमा बुटोला, मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरज बुटोला, कोषाध्यक्ष हीरू बुटोला, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला,राजेन्द्र सिंह बुटोला, बलवीर बुटोला आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट – सुरेन्द्र धनेत्रा ,स्थानीय संपादक