खबर सुने

बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पश्चिमी पिंडर रेंज एवं असेड़ सिमली रेंज के वन कर्मियों के द्वारा वृहद कार्यक्रम आयोजित कर फलदार,छायादार एवं चारापत्ती प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया। वहीं इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प लेते हुए लोगों को जंगल तथा पर्यावरण को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।

नारायणबगड़ विकासखंड में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पश्चिमी पिंडर रेंज(बद्रीनाथ वन प्रभाग) एवं असेड़ सिमली रेंज के वन कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा वृहत मात्रा में फलदार छायादार एवं चारा पत्ती प्रजाति की पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

वहीं इस अवसर पर वन कर्मियों के द्वारा प्लास्टिक निस्तारण हेतु लोगों को जागरूक करते हुए कमलेश्वर महादेव परिसर,आली बाजार, रेंज कार्यालय व विभिन्न क्षेत्रों में बिखरे हुए प्लास्टिक वस्तुओं को एकत्रित कर नष्ट किया गया।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख,जनप्रतिनिधियों और वन सरपंच संघ के अध्यक्ष की मौजूदगी में पर्यावरण एवं जंगलों को बचाने के लिए संकल्प लिया गया वहीं इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी,पंचायत सरपंच संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद सती,वन क्षेत्र अधिकारी पश्चिमी पिंडर रेंज भरत नेगी,सुरेंद्र सिंह बिष्ट,वन क्षेत्राधिकारी मनोज प्रसाद देवराडी,वन दरोगा मोहन प्रसाद सती,शिशपाल सिंह नेगी,मोहन बिष्ट,वन दरोगा देवेंद्र प्रसाद सती,बलवंत सिंह,लाल बहादुर आर्य, समेत बड़ी संख्या में वन कर्मी,पैरालीगल वोलियंटर एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रिपोर्ट -सुरेन्द्र धनेत्रा, स्थानीय संपादक

Previous articleनाबालिंग को भगाने की घटना से आक्रोश शनिवार को भी यमुना घाटी के बाजार बंद
Next articleतकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता से बदलेगा युवाओं का भविष्यः मुख्यमंत्री धामी