बीएसएनके न्यूज डेस्क / नारायणबगड़,चमोली। कृषि विभाग के द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत संचालित मॉडल विलेज प्रोग्राम हेतु चयनित आदर्श ग्राम हरमनी तल्ली में एक दिवसीय कृषक मेला का आयोजन किया गया।
कृषक मेला में उद्यान विभाग व कृषि विभाग के तकनीकी वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कृषकों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण की विधि एवं फसलों की बेहतरीन उपज की जानकारियां दी।
विकास खंड प्रभारी कृषि नारायणबगड संजीव नौटियाल एवं न्याय पंचायत प्रभारी हरमनी रजत कुमार द्वारा कृषकों को जीपीएस के संचालन एवं मृदा नमूना एकत्रीकरण की विधि प्रतिनिधि नमूना तैयार करना आदि विषयों पर प्रयोगात्मक एवं मौखिक प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान कृषक मेले में विशेष रूप से आमंत्रित पंती गांव के प्रगतिशील कृषक कुलदीप सिंह बिष्ट ने कृषकों को अपनी उपजों के अनुभव व लाभ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कृषकों के लिए सरकारी स्तर पर मिलने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ तभी उठाया जा सकता है ।
जब काश्तकार खेती की स्थानीय परंपरागत खेती के साथ साथ वैज्ञानिक व तकनीकी जानकारी भी लेते रहेंगे और लगन से अपनी फसलों की उपज बढ़ाने के लिए समय समय पर कृषि विभाग के विशेषज्ञों से टिप्स लेते रहेंगे।
उन्होंने कृषकों से कहा कि वे उनके गांव आकर भी उनके द्वारा विभिन्न तकनीकों से तैयार किए जा रहे नर्सरी,खेती,मत्स्य पालन,मुर्गी पालन,फल,सब्जियों की जानकारी ले सकते हैं।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रेखा परिहार,मास्टर ट्रेनर सतेंद्र पाल,उद्यान निरीक्षक दयाल सिंह भंडारी, हरेंद्रसिंह, एनआरएलएम के लक्ष्मण नैनवाल व दीपा चौधरी,तुलसी देवी,प्रियंका देवी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- सुरेन्द्र धनेत्रा,स्थानीय संपादक